सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा को आवेदन गुरुवार से
सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल (सप्लीमेंट्री) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा की समय सारिणी बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा एक ही
सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल (सप्लीमेंट्री) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा की समय सारिणी बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा एक ही दिन केवल 17 जुलाई को होगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन छात्रों द्वारा बिना विलंब दंड के 15 जून तक भरा जाएगा। वहीं विलंब शुल्क के साथ 16 और 17 जून तक आवेदन भरे जायेंगे। शुल्क के तौर पर छात्रों को 300 रुपये देने होंगे। विलंब शुल्क का दो हजार देना होगा। बता दें कि दसवीं में दो विषय में फेल और 12वीं में एक विषय में फेल विद्यार्थी ही कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।