ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अप्रेंटिस के 435 पदों के लिए करें आवेदन

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अप्रेंटिस के 435 पदों के लिए करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने ट्रेड अपरेंटिस समेत कुल 435 पदों पर रिक्तियां घोषित की...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Thu, 12 Jul 2018 12:53 PM

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अप्रेंटिस के 435 पद, जल्द करें आवेदन

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अप्रेंटिस के 435 पद, जल्द करें आवेदन1 / 2

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने ट्रेड अप्रेंटिस समेत कुल 435 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इनमें  टैक्निशियन अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और वोकेशनल अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2018 है। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है : 

अप्रेंटिस, कुल पद : 435 पद 

ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 171

(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण) 
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर), पद : 75
ट्रेड अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिशियन), पद : 20
ट्रेड अप्रेंटिस (मोटर-मेकेनिक), पद : 05
ट्रेड अप्रेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक), पद : 42
ट्रेड अप्रेंटिस (केमिकल), पद : 10
ट्रेड अप्रेंटिस (ड्राफ्ट्स मैन-सिविल), पद : 05
ट्रेड अप्रेंटिस (एयर कंडीशन), पद : 10
ट्रेड अप्रेंटिस (डीजल मेकेनिक), पद : 04

योग्यता (उपरोक्त पद) : एसएसएलसी/एसएससी पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई/एनएसी/एनटीसी डिप्लोमा होना चाहिए। 

टैक्निशियन अप्रेंटिस, पद : 201

(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण) 
टैक्निशियन अप्रेंटिस-डीसीसीपी, पद : 125
टैक्निशियन अप्रेंटिस-मेकेनिकल, पद : 17
टैक्निशियन अप्रेंटिस-ईसीई, पद : 13
टैक्निशियन अप्रेंटिस-ईईई, पद : 06
टैक्निशियन अप्रेंटिस-ई एंड ईआई, पद : 05
टैक्निशियन अप्रेंटिस-सीएसई, पद : 05
टैक्निशियन अप्रेंटिस-सिविल, पद : 05
टैक्निशियन अप्रेंटिस-केमिकल, पद : 13
टैक्निशियन अप्रेंटिस-ऑटोमोबाइल, पद : 03
टैक्निशियन अप्रेंटिस-एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, पद : 05
टैक्निशियन अप्रेंटिस-कैटरिंग टेक्नोलॉजी, पद : 03
टैक्निशियन अप्रेंटिस-फोटोग्राफी, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण डिग्री होनी चाहिए। 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस, पद : 44

(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण) 
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-मेकेनिकल, पद : 14
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-ईसीई, पद : 09
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-ई एंड ईआई, पद : 06
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-सीएसई, पद : 03
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-सिविल, पद : 05
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-केमिकल, पद : 02
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-लाइब्रेरी साइंस, पद : 04
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-एरोनॉटिकल, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण डिग्री होनी चाहिए। 

वोकेशनल अप्रेंटिस, पद : 14

(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण) 
वोकेशनल अप्रेंटिस-नर्सिंग/मल्टी परपच हेल्थ वर्कर, पद : 06
वोकेशनल अप्रेंटिस-लैब टेक्निशियन, पद : 04
वोकेशनल अप्रेंटिस-कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, पद : 04

योग्यता : उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। 

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 14 वर्ष। आयु की गणना 28 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। 

स्टाइपेंड : 
- टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए : 3542 रुपये प्रतिमाह। 
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए : 5000 रुपये प्रतिमाह। 
- ट्रेड अप्रेंटिस के लिए : 5924 रुपये प्रतिमाह। 
- वोकेशनल अप्रेंटिस के लिए : 2758 रुपये प्रतिमाह।
 

चयन और आवेदन प्रकिया

चयन और आवेदन प्रकिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.shar.gov.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिख रहे कॅरियर्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिख रहे Online Application for Advertisement No.SDSC SHAR/RWS/01/2018.... लिंक के आगे अप्लाई नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर SDSC SHAR/RWS/01/2018 Detailed Notification के आगे डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट :  www.shar.gov.in