ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरभारतीय वन सर्वेक्षण में 19 पदों के लिए करें आवेदन

भारतीय वन सर्वेक्षण में 19 पदों के लिए करें आवेदन

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) विभाग देहरादून ने विभन्नि श्रेणियों में 19 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह पद टेक्निकल एसोसिएट्स के लिए हैं जिनपर कॉन्ट्रैक्ट के...

भारतीय वन सर्वेक्षण में 19 पदों के लिए करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2017 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) विभाग देहरादून ने विभन्नि श्रेणियों में 19 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह पद टेक्निकल एसोसिएट्स के लिए हैं जिनपर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्तियां होंगी। शुरुआती नियुक्ति एक साल के लिए होगी जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। आवेदन संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड करके ऑफलाइन भरना है। इसके लिए अंतिम तारीख 8 दिसंबर है।
टेक्निकल एसोसिएट    पद 19

उम्र सीमाः सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 30 साल। 
अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग के लिए पांच वर्ष तक छूट।
उम्र सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तारीख 8 दिसंबर तक की जाएगी।

वेतनमानः
25,000 रुपये हर माह और आवास भत्ता निर्धारित नियमों के अनुसार

अनिवार्य योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस/ एनवायरमेंटल साइंस/अप्लाएड साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन/ भूगोल में एमएम या आरएस एंड जीआईएस में पोस्ट ग्रेजुएट /डप्लिोमा 
जीआईसी /डीआईपी का कार्यकारी अनुभव

नियुक्ति का स्थान
एफएसआई देहरादून, एफएसआई जोनल ऑफिस और देशभर में भारतीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के क्षेत्रिय कार्यालय में नियुक्तियां होंगी।

चयन प्रक्रिया
शॉर्टलस्टि उम्मीदवारों को लिखित एवं अन्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा देहरादून में दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में आयोजित होने की संभावना है।
उम्मीदवारों को लिखित एवं अन्य परीक्षा के लिए सूचना फोन या ईमेल के जरिये दी जाएगी।
शॉर्टलस्टि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दिन मूल प्रमाणपत्र दिखाने होंगे।

चयन का आधार
सबसे पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आयु और अनुभव के आधार शॉर्टलस्टि किया जाएगा
शॉर्टलस्टि में बेहतर शैक्षणिक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। ऐसे में अनुभव होने की स्थिति में उसका प्रमाणपत्र जरूर लगावें।
अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। चयन को लेकर किसी विवाद की स्थिति में एफएसआई देहरादून के महानिदेशक का फैसला अंतिम होगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जाएगा।
यह भर्तियां पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरी जानी है और इसके लिए किसी भी तरह से स्थाई करने का दावा नहीं किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन
निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा।
आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र एवं अनुभव का दस्तावेज स्वहस्ताक्षर के साथ एफएसआई देहरादून के पता पर भेजना होगा।
आवेदन 8 दिसंबर को 5.30 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।
अनुभव के बारे में आवेदन फॉर्म में जानकारी 500 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन भेजने का पता
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग
(वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार)
कौलागढ़ रोड पोस्ट-आईपीई
देहरादून,248195, उत्तराखंड

याद रखें
कंपनी का नामः भारतीय वन सर्वेक्षण
पदः19
अंतिम तिथिः 8 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्कः नहीं देना है
वेबसाइट http://fsi.nic.in/
 

Virtual Counsellor