ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAP Inter Result 2021 : BIEAP इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

AP Inter Result 2021 : BIEAP इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

AP Inter 2nd Year Results 2021 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.bie.ap.gov.in , bie.ap.gov.in ,...

AP Inter Result 2021 : BIEAP इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Jul 2021 04:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

AP Inter 2nd Year Results 2021 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.bie.ap.gov.in , bie.ap.gov.in , results.apcfss.in व examresults.ap.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Direct link - AP Inter 2nd general result 2021

Direct link - AP Inter 2nd vocational result 2021

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ ऑडिमुलपु सुरेश गरु ने शाम 4 बजे प्रचार प्रकोष्ठ, भूतल, चौथा ब्लॉक, एपी सचिवालय, वेलागपुडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे जारी किए।

इस साल कोरोना वायरस की वजह से आंध्र प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। बच्चों का रिजल्ट इंटरनल अससेमेंट के आधार पर तैयार किया गया है। रिजल्ट के निर्धारण में 10वीं के बेस्ट तीन विषयों के मार्क्स को 30 फीसदी वेटेज दिया गया। जबकि 70 फीसदी वेटज 11वीं में विषयवार अंकों को दिया गया।

Virtual Counsellor