ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAP Grama Sachivalayam Result 2019: पास उम्मीदवार सब्मिट करें डॉक्यूमेंट्स

AP Grama Sachivalayam Result 2019: पास उम्मीदवार सब्मिट करें डॉक्यूमेंट्स

AP Grama Sachivalayam Result 2019: जिन उम्मीदवार ने एपी ग्राम सचिवालयम भर्ती परीक्षा पास की है उन्हें 23 अक्टूबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सब्मिट करने हैं। इसके लिए उम्मीदवार...

AP Grama Sachivalayam Result 2019: पास उम्मीदवार सब्मिट करें डॉक्यूमेंट्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Sep 2019 08:16 AM
ऐप पर पढ़ें

AP Grama Sachivalayam Result 2019: जिन उम्मीदवार ने एपी ग्राम सचिवालयम भर्ती परीक्षा पास की है उन्हें 23 अक्टूबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सब्मिट करने हैं। इसके लिए उम्मीदवार gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाएं। इस भर्ती प्रत्येक जिला नियुक्ति की यूनिट है। जिला चयन समिति (डीएससी) सेलेक्शन अथॉरिटी है और जिला कलेक्टर अपॉइंटिंग अथॉरिटी है। 

पंचायती राज कमिश्नर एम. गिरिजा शंकर ने कहा है कि उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जिला सेलेक्शन कमिटी के पास पहुंच चुकी है। भर्ती परीक्षा के समन्वयक शंकर ने कहा कि उम्मीदवार अपने कॉल लेटर जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे। अपॉइंटमेंट लेटर 27 सितंबर को इश्यू किए जाएंगे। 

1.2 लाख वैकेंसी के लिए 21,69,814 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1 सितंबर से 8 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी।
अनंतपुर की जी. अनिथम्मा ने कैटेगरी 1 में 150 में 112.25 अंक हासिल कर टॉप किया है। गंजवारापू लोवाराजू ने 150 में 111.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि वेंकटारमी रेड्डी डोड्डा ने 111.25 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। 

कैटगरी 2 में संपतराव दिलीपु ने 150 अंक में से 120.5 अंक हासिल कर टॉप किया है। मेदिदा दुर्गाराव ने 117.5 अंक दूसरा स्थान और 116 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। 

इन पदों पर होगी भर्ती 
पंचायत सेक्रेटरी, वीआरओ, एमपीईओ, एनिमल हसबेंड्री असिस्टेंट, विलेश फिशरीज, सेरीकल्चर होर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, एएनएम, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट, ग्रामीण इंजीनियर, वेलफेयर असिस्टेंट, वूमेन पुलिस अटेंडेंट, डिजिटल असिस्टेंट आदि। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें