इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीए और बीएएलएलबी समेत छह कोर्स का कटऑफ जारी
Allahabad University Admission : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए ओबीसी वर्ग का दूसरा कटऑफ बुधवार को जारी कर दिया गया। इसके साथ ही एससी वर्ग और एसटी वर्ग का कटऑफ भी जारी हो गया है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए ओबीसी वर्ग का दूसरा कटऑफ बुधवार को जारी कर दिया गया। इसके साथ ही एससी वर्ग और एसटी वर्ग का कटऑफ भी जारी हो गया है। विश्वविद्यालय में बीए सहित छह पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी नए कटऑफ के तहत गुरुवार से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। बीए में ओबीसी 377, एससी 395, एसटी 28 व ईडब्ल्यूएस 346 अंक या अधिक पाने वाले काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
बीएएलएलबी में ओबीसी 511, एससी 450, ईडब्ल्यूएस 536 अंक, बीए मीडिया स्टडीज में अनारक्षित 200 अंक व एसटी सभी, जबकि बीएफए में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए काउंसिलिंग करा सकते हैं। बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनारक्षित 340, ओबीसी 268, एससी 160, एसटी 80 व ईडब्ल्यूएस 308, जबकि पांच वर्षीय बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस) में अनारक्षित 385, ओबीसी 320, एससी 90, ईडब्ल्यूएस 300 व एसटी, कर्मचारी/शिक्षक पाल्य कोटा के सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
सीएमपी डिग्री कॉलेज
गुरुवार को बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 460, बीए 345, बीकॉम 231, बीएससी बायो 287, बीएससी गणित 371, बीसीए में एससी वर्ग का कटऑफ 60 और पांच वर्षीय बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस) में प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 100, ओबीसी 59, ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 59 अंक है। इस पाठ्यक्रम में एससी एवं एसटी और बाकी पांच पाठ्यक्रमों में एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।
पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी
एसएस खन्ना कॉलेज में बीए-एलएलबी ऑनर्स प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन छात्राओं के नाम मेरिट लिस्ट में हैं वे गुरुवार सुबह 11 बजे से प्रवेश ले सकती हैं। मेरिट लिस्ट 23 सितंबर तक मान्य रहेगी। इसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 401.20 अंक है।
