ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAKTU : एकेटीयू ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में देगा सहयोग, केमिस्ट्री लैब की ली जाएगी मदद

AKTU : एकेटीयू ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में देगा सहयोग, केमिस्ट्री लैब की ली जाएगी मदद

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने स्तर से अब ऑक्सीजन और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाने में सहयोग देगा। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा सम्बद्ध...

AKTU : एकेटीयू ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में देगा सहयोग, केमिस्ट्री लैब की ली जाएगी मदद
निज संवाददाता,लखनऊSat, 01 May 2021 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने स्तर से अब ऑक्सीजन और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाने में सहयोग देगा। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा सम्बद्ध संस्थानों से इस संबंध में अपील की गई है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि प्रदेश भर में विश्वविद्यालय से 750 से अधिक संस्थान सम्बद्ध हैं। सभी संस्थान से अपील की गई है कि रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला में उपलब्ध ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले संसाधनों का प्रयोग करके ऑक्सीजन आपूर्ति में अपना सहयोग करें। साथ ही उन्होंने संस्थानों को निकट के कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता को काफी हद तक पूरा किया जा सके। 

Virtual Counsellor