Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Airforce Agniveer Recruitment 2022-2023 : IAF to start applications under Agniveer scheme 2023 from November

वायुसेना अग्निवीर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नवंबर से होगी शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022-2023 : भारतीय वायुसेना ने बुधवार को अग्निवीरों की भर्ती की तारीख का ऐलान कर दिया। वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, भर्ती में महिला-पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 04:11 AM
share Share

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022-2023 : भारतीय वायुसेना ने बुधवार को अग्निवीरों की भर्ती की तारीख का ऐलान कर दिया। वायुसेना ने ट्वीट कर कहा है कि भर्ती में महिला-पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं। नवंबर के पहले हफ्ते से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जनवरी 2023 के मध्य में परीक्षा ऑनलाइन होगी। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन agnipathvayu.cdac.in पर जारी होगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है। अब वर्ष 2023 (STAR 01/2023) के लिए यह यह भर्ती शुरू होनी है। 

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।

संभावित शैक्षणिक योग्यता (पिछली भर्ती के आधार पर)
क. साइंस विषयों के लिए

- आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स। 

ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा 
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए। वह सीना 5 सेमी फुला सके।

संभावित चयन प्रक्रिया  (पिछली भर्ती के आधार पर)
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट।
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट।
- अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
- इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022

भर्ती की अन्य खास बातें
- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।
- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

अग्निवीर की सैलरी क्या होगी? ड्यूटी मुक्त होने पर कितने रुपये मिलेंगे?
हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें