AIIMS Recruitment 2023: एम्स दिल्ली में ग्रुप बी और सी के पदों पर बंपर भर्तियां, देखिए जरूरी शर्तें
एम्स में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। एम्स दिल्ली ने ग्रुप बी और सी के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थी एक दिसंबर तक आवेद

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने ग्रुप बी और सी के पदों बंपर भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के जरिए होगी। एम्स दिल्ली के इस भर्ती अभियान का नोटिफिकेशन जारी किया गया औैर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी ओवदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सला है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य जरूरी शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर ध्यान से देख लें।
एम्स भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 17-11-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 01-12-2023
कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम की तिथि - 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक।
एडमिट कार्ड जारी हेने की तिथि- 12 दिसंबर 2023
रिक्तियों का ब्योरा -
कुल पद - 3036
आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थियों को 3000 रुपए जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस को शुल्क के रूप में 2400 रुपए जमा कराने होंगे।
ऐसे करें आवेदन:
- एम्स दिल्ली की वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिख रहे Recruitment टैब पर क्लिक करें।
- आपके सामने भर्ती नोटिफिकेशन और कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम का नोटिस होगा जिसे क्लिक कर पढ़ें।
- अब आगे बढ़ें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करांए।
- लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रिंटआउट करके रख लें।
आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आयु की गणना 1 दिसंबर 2023 से की जाएगी।
