AIIMS PG 2020 Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS आज एम्स पीजी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह लिस्ट मेरिट वाइज लिस्ट है। यह रोलनंबर वाइज लिस्ट नहीं है। इसमें शामिल स्टूडेंट्स ऑनलाइन सीट एलोकेशन या काउंसलिंग में शामिल होंगे। इसमें कुल सीटों के आठ गुना अभ्यार्थियों को काउसंलिंग के लिए बुलाया गया है।
अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल 96.070 है, EWS वर्ग के लिए 81.982, ओबीसी वर्ग के लिए 92.250, एससी वर्ग के लिए 76.239 और एसटी वर्ग के लिए 52.224 है। वहीं एमडीएस के अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 99.150, ओबीसी वर्ग के लिए98.599, एससी वर्ग के लिए 94.191 और एसटी वर्ग के लिए 80.211 है। सीट एलोकेशन और काउंसलिंग के लिए मॉक राउंड 2 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों के नाम रैंक लिस्ट में हैं वो 23 नवंबर के बाद से अपना स्कोर और पर्सेंटाइल भी चेक कर सकेंगे।
इस लिंक पर क्लिक करके भी आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस परीक्षा से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में 6 साल के एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस परीक्षा में प्रवेश मिलता है। यह प्रवेश परीक्षा 17 नवंबर 2019 को ऑनलाइन ली गई थी। इसके लिए एम्स ने 18 नवंबर को सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी थी। इस लिकं पर क्लिक करके आप सीटों की स्थिति चेक कर सकते हैं।
एम्स पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जुलाई 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकेंगे। 27 नवंबर से एम्स पीजी जुलाई 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
AIIMS PG Result 2019: एम्स पीजी रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक
सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
यहां होमपेज पर ही Results लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद AIIMS PG Result लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एम्स पीजी रिजल्ट पीडीएफ के दिखाई देगा। इसमें अपना नाम सर्च करें