ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएम्स जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के 40 पदों पर होंगी भर्तियां

एम्स जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के 40 पदों पर होंगी भर्तियां

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर, राजस्थान में नॉन-एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के कुल 40 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इन पदों पर नियुक्तियां 12 महीने के अनुबंध के आधार पर...

एम्स जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के 40 पदों पर होंगी भर्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Wed, 19 Sep 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर, राजस्थान में नॉन-एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के कुल 40 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इन पदों पर नियुक्तियां 12 महीने के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 01 अक्टूबर 2018 को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर मांगे गए प्रमाण पत्रों के साथ तय तिथि पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

नॉन-एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल), पद : 40 (अनारक्षित- 17)

योग्यता : 
- उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।  
- इसके साथ ही इंटर्नशिप कंप्लीशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह। ग्रेड-पे 5400 रुपये।  

आयु सीमा : 
- अधिकतम 30 वर्ष। आयु की गणना 01 अक्टूबर 2018 के आधार पर की जाएगी।  
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर के माध्यम से करना होगा। 
- डीडी/पे-ऑर्डर एम्स जोधपुर के पक्ष में देय होगा। 

चयन प्रक्रिया :  योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
-  ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले एम्स जोधपुर की वेबसाइट (www.aiimsjodhpur.edu.in) लॉगइन करें।
- फिर होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में रिक्रूटमेंट नोटिस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां पर Advertisement No: AIIMS/JDH/M.S. Office/09/2018 Walk-In-Interview for the posts of Non-Academic Junior Resident (Clinical) on contract basis for the period of 12 months at AIIMS, Jodhpur (Rajasthan). लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है। इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें। 
- भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियां संलग्न करें। 
- अब तैयार आवेदन पत्र को लेकर निर्धारित तिथि और तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों। 
- ध्यान रहे आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां भी लेकर जानी होंगी। 

यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू : 

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ऑफिस, सेकेंड फ्लोर, ओपीडी ब्लॉक, एम्स, जोधपुर (राजस्थान)

महत्वपूर्ण तिथियां : 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 01 अक्टूबर 2018 

अधिक जानकारी यहां :

वेबसाइट : www.aiimsjodhpur.edu.in

Virtual Counsellor