ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAIIMS entrance 2020: 33000 उम्मीदवारों ने दी एम्स एंट्रेंस एग्जाम 

AIIMS entrance 2020: 33000 उम्मीदवारों ने दी एम्स एंट्रेंस एग्जाम 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के जुलाई अगस्त के सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 जून को आयोजित हुई परीक्षा में 33000 उम्मीदवार ने हिस्सा लिया। परीक्षा गुरुवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे...

AIIMS entrance 2020: 33000 उम्मीदवारों ने दी एम्स एंट्रेंस एग्जाम 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 13 Jun 2020 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के जुलाई अगस्त के सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 जून को आयोजित हुई परीक्षा में 33000 उम्मीदवार ने हिस्सा लिया। परीक्षा गुरुवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित हुई। यह परीक्षा एमडी, एमएस, डीएम, सीएच, फैलोशिप, एमएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 

एम्स ने अपने बयान में कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी सुरक्षा मानकों को परीक्षा के समय लागू किया गया। एंट्री के समय और बैठते समय सोशल डिस्टेंसिग का खास ध्यान रखा गया।

इसके अलावा तापमान की स्कैनिंग, मास्क अनिवार्य और हैंड सैनिटाइजेशन पर खासा स्टूडेंट्स और स्टाफ के बीच जीरो संपर्क का ध्यान रखा गया। उम्मीदवार के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का ध्यान रखा गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें