ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर एम्स भोपाल में इंटरव्यू से भरे जाएंगे 25 पद

एम्स भोपाल में इंटरव्यू से भरे जाएंगे 25 पद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त 25 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा। ये भर्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी। योग्य और...

Punamहिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Tue, 31 Oct 2017 01:43 PM

एम्स भोपाल में इंटरव्यू से भरे जाएंगे 25 पद

 एम्स भोपाल में इंटरव्यू से भरे जाएंगे 25 पद1 / 2

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त 25 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा। ये भर्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि को निर्धारित पते पर पहुंच कर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। पद और इंटरव्यू से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर, कुल पद : 25
विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
एनाटोमी, पद : 02 (अनारक्षित)
फिजियोलॉजी, पद : 05 (अनारक्षित-04)
फार्मोकोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)
इंटरव्यू की तिथि : 10 नवंबर 2017
रिपोर्टिंग टाइम : दोपहर 12:15 बजे तक। दोपहर 12:15 मिनट के बाद आने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकेंगे। 

पैथोलॉजी/ लैब मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित-02)
बायोकेमिस्ट्री, पद : 04 (अनारक्षित-02)
फॉरेंसिक मेडिसिन/टॉक्सिकोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित-02)
 इंटरव्यू की तिथि : 11 नवंबर 2017 
 रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 08:30 बजे तक। सुबह 08:30 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकेंगे। 

 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही विभाग से संबंधित विषय में एमएससी/एमडी/एमएस/डीएनबी/ डीएम/ एमसीएच हो। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या मध्य प्रदेश मेडिक काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। 
 
 अन्य जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें...

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 2 / 2

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

यहां देखें नोटिफिकेशन
-एम्स भोपाल की वेबसाइट लॉगइन करें। 
-इंटरव्यू वाले दिन मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी (दो सेट) लेकर जाएं। 

इंटरव्यू में साथ ले जाएं इन दस्तावेजों को-
 -जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
-एमबीबीएस/एमएससी/एमडी/एमएस/डीएनबी/ डीएम/ एमसीएच/ पीएचडी मार्क्स कार्ड
-एमबीबीएस/एमएससी/एमडी/एमएस/डीएनबी/ डीएम/ एमसीएच/ पीएचडी डिग्री सर्टिफिकेट
-एमसीआई/एमपी मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
-कैटेगरी सर्टिफिकेट
-जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट। प्रिंटआउट पर खुद का सिग्नेचर करें। 
-दो फोटोग्राफ । 

इंटरव्यू का स्थान : मेडिकल कॉलेज, गाउंड फ्लोर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल, साकेत नगर, भोपाल (मध्य प्रदेश)

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन : 10 नवंबर 2017 (दोपहर 12:15 बजे) और 11 नवंबर 2017 (सुबह 08:30 बजे)
 
अधिक जानकारी यहां
 फोन : 0755-2672334