ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरahsec.nic.in , Assam Board AHSEC 12th Results 2020 Live updates : जारी हुआ असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें resultsassam.nic.in

ahsec.nic.in , Assam Board AHSEC 12th Results 2020 Live updates : जारी हुआ असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें resultsassam.nic.in

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020 live updates: असम हायर सेंकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC ) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा 9...

ahsec.nic.in , Assam Board AHSEC 12th Results 2020 Live updates : जारी हुआ असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें resultsassam.nic.in
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Jun 2020 09:47 AM
ऐप पर पढ़ें

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020 live updates: असम हायर सेंकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC ) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा 9 बजे की गई। इस वर्ष असम बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 773 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थीं। 12वीं परीक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन छात्र छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण असम एचएसएसएलसी का रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है। पिछले साल यहां 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया था। यहां पढ़ें रिजल्ट का Live updates

साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहे हैं। साइंस में अविनाश ने टॉप किया है, उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। तीनो स्ट्रीम में लड़कियों का पास फीसदी अच्छा रहा है।

Direct Link

9:00AM - रिजल्ट हुआ जारी। 

7:45AM - कुल स्टूडेंट्स में से 1.75 लाख आर्ट्स, 40500 साइंस और 18000 कॉमर्स स्ट्रीम से हैं।

AHSEC 12th Result 2020 :  ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक पोर्टल ahsec.nic.in या assamresults.nic.in पर लॉगइन करें
-  HS / Class 12 Resultsके परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
- अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य डिटेल एंटर करें, - अब आपका असम एचएस परिणाम 2020 स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

कैसा रहा था पिछले वर्ष का रिजल्ट
एएचएसईसी 12वीं परीक्षा 2019 में 2,42,000 स्टूडेंट्स बैठे थे। ह्यूमेनीटिस (आर्ट्स) का रिजल्ट 90.77, साइंस का रिजल्ट 85.74 प्रतिशत और कॉमर्स का का रिजल्ट 84.64 प्रतिशत रहा था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें