ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किया फाइनल ईयर परीक्षा का शेड्यूल, MCQ फॉर्मेट में ऑनलाइन होगी परीक्षा

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किया फाइनल ईयर परीक्षा का शेड्यूल, MCQ फॉर्मेट में ऑनलाइन होगी परीक्षा

फाइनल ईयर परीक्षा आयोजित कराने के यूजीसी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के करीब दो सप्ताह बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल और फॉर्मेट जारी कर दिया है। मुंबई...

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किया फाइनल ईयर परीक्षा का शेड्यूल, MCQ फॉर्मेट में ऑनलाइन होगी परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Sep 2020 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

फाइनल ईयर परीक्षा आयोजित कराने के यूजीसी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के करीब दो सप्ताह बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल और फॉर्मेट जारी कर दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी ने सभी एफिलिएटेड कॉलेजों को निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षाएं मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) फॉर्मेट में ऑनलाइन मोड से आयोजित होंगी। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा देने की स्थिति में नहीं होंगे, केवल उन्हें ही ऑफलाइन परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। 

यूनिवर्सिटी ने कहा है कि रिपीटर स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम क्रमश: 15 सितंबर और 25 सितंबर से शुरू होंगे जबकि फ्रैश अभ्यर्थियों के एग्जाम 1 अक्टूबर से 17 के बीच होंगे। सभी कॉलेजों से स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा से पहले एक क्वेश्चन बैंक और सैंपल पेपर शेयर करने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें नए क्वेश्चनों का फॉर्मेट पता लग सके। इसके अलावा उन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने की सुविधा मुहैया कराने के लिए भी कहा गया है। 

मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा, 'पेपर एक घंटे का होगा। हर विषय का पेपर 50 अंकों का होगा। इन्हें 75/80/100 मार्क्स में बदल दिया जाएगा। दिव्यांग छात्रों को 20 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे और परीक्षा लिखने के लिए वह राइटर की मदद ले सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'चूंकि पेपर एमसीक्यू फॉर्मेट में होगा इसलिए इसमें री-इवेल्यूएशन नहीं होगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें