एग्जाम सेंटर पर बवाल के बाद NEET PG पर एक और विवाद, परीक्षार्थियों का दावा- गोपनीय लेटर हो गया लीक
नीट पीजी परीक्षा के एग्जाम सेंटर सैंकड़ों किलोमीटर दूर दिए जाने को लेकर अभ्यर्थियों का कड़ा विरोध झेल रहे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) पर एक और आरोप लगा है।
नीट पीजी परीक्षा के एग्जाम सेंटर सैंकड़ों किलोमीटर दूर दिए जाने को लेकर अभ्यर्थियों का कड़ा विरोध झेल रहे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) पर एक और आरोप लगा है। परीक्षार्थियों ने दावा किया है कि एनबीईएमएस का नीट पीजी से जुड़ा एक गोपनीय लेटर लीक हो गया है। नीट पीजी का पेपर लीक नहीं होगा, ये कैसे कहा जा सकता है। ऑल एफएमजी एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि एनबीईएमएस का एक गोपनीय पत्र सार्वजनिक रूप से लीक हो गया है, जिसमें परीक्षा शिफ्ट और परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी है। यदि एक गोपनीय पत्र लीक हो सकता है, तो क्या हम नीट पीजी पेपर की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त हो सकते हैं?'
ऑल एफएमजी एसोसिएशन ने लीक लेटर भी ट्वीट किया है। लेटर पर कॉन्फिडेंशियल (गोपनीय) लिखा हुआ है। इसमें एनबीईएमएस ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर 11 अगस्त को होने वाली नीट पीजी 2024 परीक्षा का संचालन सुचारू ढंग से कराने को कहा है कि ताकि यह पारदर्शी तरीके से हो सके। इसमें नीट पीजी परीक्षा का समय, उम्मीदवारों के प्रवेश का समय, परीक्षा आयोजित करने का तरीका, नीट पीजी देने वाले उम्मीदवारों की संख्या और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स दी हुई हैं। नोटिस के अनुसार, परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए सुबह 7 बजे और दोपहर की पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।
अधिसूचना में आगे लिखा गया है, "इस परीक्षा, जो मेडिकल छात्रों के शैक्षणिक और पेशेवर भविष्य को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती है, की अहमियत को देखते हुए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि प्रक्रिया सुरक्षित और निर्बाध तरीके से आयोजित की जाए। जबकि एनबीईएमएस ने इस परीक्षा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, हम सम्मानपूर्वक आपकी सहायता का अनुरोध करते हैं।"
नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को 169 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रों पर 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
पीटीआई के खबर के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लेटर में सामान्य निर्देश थे और इसे लीक होने का आरोप लगाकर बेवजह की अनर्गल बातें फैलाई जा रही हैं। एनबीईएमएस को नीट पीजी 2024 आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ द्वारा लिखे गए पत्र में परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सपोर्ट मांगा गया है। शेठ ने यह भी कहा, "हालांकि परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना लैन से जुड़े कंप्यूटरों पर परीक्षा आयोजित की जाती है, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर एन्क्रिप्टेड प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करने और परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया और परीक्षा से संबंधित अन्य डेटा को केंद्रीय डेटा केंद्रों पर अपलोड करने के लिए इंटरनेट की उपलब्धता आवश्यक है।" उन्होंने जिला मजिस्ट्रेटों को लिखे पत्र में कहा, "सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की इस न्यूनतम उपलब्धता को सुनिश्चित करने में आपका सहयोग अपेक्षित है।" उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आसपास कानून और व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन से मदद भी मांगी।
पत्र में कहा गया है कि इसमें शामिल उच्च दांव को देखते हुए, भीड़ और यातायात को प्रबंधित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना महत्वपूर्ण है। हम सभी संबंधित राज्य पदाधिकारियों को परीक्षा की अखंडता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश देने का अनुरोध करते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने अधिकार क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए जिला प्रशासन के कर्मचारियों को नियुक्त करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।