बिहार में अभ्यानंद ने शुरू किया ब्रह्मजन सुपर 100, गरीब भूमिहार ब्राह्मण छात्रों को मिलेगी IIT एंट्रेंस की फ्री कोचिंग
पटना के आईएमए हॉल में बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्थापकों में रहे अभयानंद ने ‘ब्रह्मजन सुपर 100' की गुरुवार को लांचिंग की। ब्रह्मजन विद्यापीठ की ओर से संचालित होने वाले इस कोचिंग...

पटना के आईएमए हॉल में बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्थापकों में रहे अभयानंद ने ‘ब्रह्मजन सुपर 100' की गुरुवार को लांचिंग की। ब्रह्मजन विद्यापीठ की ओर से संचालित होने वाले इस कोचिंग संस्थान में भूमिहार और ब्राह्मण के गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी प्रवेश की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए 29 मार्च को बिहार के कई केंद्रों पर परीक्षा होगी।
ब्रह्मजन विद्यापीठ की स्थापना ब्रह्मजन चेतना मंच के द्वारा की गई है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि ‘ब्रह्मजन सुपर 100' एक सामाजिक प्रयास है। इससे ब्राह्मण और भूमिहार समाज के उन छात्र-छात्राओं को फायदा होगा, जो पैसे की कमी और अन्य दूसरी वजहों से पिछड़े हैं। इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं होगा। उन्होंने समाज के समर्थवान लोगों से इसमें सहयोग के लिए आगे आने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि मैंने सुपर 30 की शुरुआत की और उसे आगे बढ़ते देखा। वर्ष 2008 में अल्पसंख्यक समुदाय ने भी ऐसी पहल की, उसे भी हमने मदद की। ‘ब्रह्मजन सुपर 100' भी उसी दिशा में ब्राह्मण और भूमिहार समाज के गरीब बच्चों के लिए एक सार्थक कदम है। ‘ब्रह्मजन सुपर 100' में प्रवेश के लिए 29 मार्च को परीक्षा का आयोजन पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबीघा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जायेगा। चयनित 100 छात्र और 50 छात्राओं के नि:शुल्क रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी, जिसके एकेडमिक मेंटर अभयानंद होंगे। समाज के वैसे छात्र व छात्राएं जो 2020 में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें गणित व तार्किक योग्यता के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। गुरुवार को लांचिंग के मौके पर डॉक्टर सहजानंद, बालमुकुंद शर्मा, पंडितजी पांडे, संतोष तिवारी भी मौजूद थे।