एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 122 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों को विभिन्न ट्रेड के अनुसार अनुबंध पर भरा जाएगा। इच्छक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि चार मार्च 2020 है। पद योग्यता, आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
ट्रेड अप्रेंटिस , कुल पद : 122
डिग्री धारकों के लिए
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 22
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 16
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 04
कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, पद : 05
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पद : 05
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
स्टाइपेंड : 15,000 रुपये।
डिप्लोमा धारकों के लिए
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 04
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 14
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 14
कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, पद : 05
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पद : 06
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
स्टाइपेंड : 12,000 रुपये।
BSF भर्ती 2020: सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां |
आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए
फिटर, पद : 09
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 09
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 04
इलेक्ट्रिशियन, पद : 01
योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों ने उपरोक्त योग्यता 2017 को या उसके बाद पूरी की हो।
स्टाइपेंड : 9,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : 01 जनवरी 2020 को अधिकतम 26 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
यहां होगी नियुक्ति
अगरतला, गुवाहाटी आरएचक्यू (एनईआर), गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, लीलाबरी, तेजपुर, इंफाल, दिमापुर, सिलचर, लेंगपुई, बारापानी, तेजू
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार/ दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
- एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
- डीडी, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
- डीडी के पीछे आवेदक अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
यहां देखें आवेदन
- वेबसाइट (www.aai.aero) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक ENGAGEMENT OF APPRENTICESHIP IN AAI, NER लिंक दिया गया है।
- इसके आगे अपडेट ऑन 21-02-2020 लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले नए पेज पर उक्त शीर्षक के आगे दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
आवेदन प्रक्रिया
- अब डिग्री/डिप्लोमा धारक वेबसाइट (http://portal.mhrdnats.gov.in) पर लॉगइन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट (https://apprenticeship.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आरडीएटी/एनएटीएस रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसको किसी सुरक्षित स्थान पर नोट कर लें।
- अब विज्ञापन में दिए आवेदन का ए4 साइज के पेपर प्रिंटआउट निकाल लें। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें। फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तिथि लिखकर अपने हस्ताक्षर कर दें।
- अब भरे हुए आवेदन को जांच लें। इसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों को स्कैन करके नीचे दी गई ई-मेल पर भेज दें।
यहां भेजे आवेदन
apprentice_ner@aai.aero
महत्वपूर्ण तिथि
ई-मेल से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 04 मार्च 2020
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.aai.aero