ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपीवीटी मेन्स में 928 ने बाजी मारी

पीवीटी मेन्स में 928 ने बाजी मारी

पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान की वेटरिनरी प्रवेश परीक्षा (पीवीटी) मेन्स का परिणाम मात्र छह घंटे में घोषित कर विवि ने रिकॉर्ड बनाया है। 100 सीटों के...

पीवीटी मेन्स में 928 ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान संवाद ,मथुराMon, 25 Jun 2018 06:56 AM
ऐप पर पढ़ें

पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान की वेटरिनरी प्रवेश परीक्षा (पीवीटी) मेन्स का परिणाम मात्र छह घंटे में घोषित कर विवि ने रिकॉर्ड बनाया है। 100 सीटों के लिए हुई इस परीक्षा में 928 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

प्री-वेटेरिनरी टेस्ट (पीवीटी) मेन्स के लिए बीएसए कॉलेज, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज एवं श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए कुल 1680 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1301 उपस्थित हुए। 379 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। प्रात: आठ से 11 बजे तक ओएमआर शीट के माध्यम से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

दोपहर एक बजे उत्तर पुस्तिकाएं वेटेरिनरी विश्वविद्यालय लाई गईं। यहां परीक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी की। शाम छह बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। कुलपति डॉ. केएमएल पाठक ने मात्र छह घंटे में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर परीक्षा टीम को बधाई दी। कुलपति ने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्ण पारदर्शिता के साथ बेहद कम समय में घोषित करने का रिकॉर्ड वेटेरिनरी विवि ने बनाया है। परीक्षा संपन्न कराने में परीक्षा नियंत्रक डॉ. दयाशंकर सचान, कुलसचिव डॉ. पंकज शुक्ला, अधिष्ठाता वेटेरिनरी डॉ. सतीश गर्ग, डॉ. अतुल सक्सेना, डॉ. आरपी पांडेय आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।

24 को होगी काउंसलिंग
मथुरा। वेटेरिनरी प्रवेश परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. दयाशंकर सिंह ने बताया कि परीक्षा में 100 सीटों के लिए 928 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 500 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग वेटेरिनरी विवि में 24 जुलाई को होगी।

मथुरा के टिंकू को पहला स्थान
वेटेरिनरी द्वारा घोषित पीवीटी (मेन्स) की परीक्षा में मथुरा के टिंकू ने 621 अक प्राप्त करके प्रथम रैंक हासिल की है। दूसरे स्थान पर बाराबंकी के विकास दीक्षित 615 दूसरे व अंबेश कुमार पांडेय आजमगढ़ 609 अंकों से तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा रवि सिंह झांसी 605, संजय सिंह करबी बांदा 604, चंदा सिंह लखनऊ 601, जयशंकर सिंह यादव 593, दीपशिखा चंदोसी 591 के टॉपरों में नाम शामिल हैं।
 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें