ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरचेनाब पावर प्रोजेक्ट में 91 पद, जल्द करें आवेदन

चेनाब पावर प्रोजेक्ट में 91 पद, जल्द करें आवेदन

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपी) ने विभिन्न श्रेणी में इंजीनियरिंग और फाइनेंस से जुड़े 91 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSun, 24 Dec 2017 12:55 PM

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपी) ने विभिन्न श्रेणी में 91 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपी) ने विभिन्न श्रेणी में 91 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। 1 / 2

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपी) ने विभिन्न श्रेणी में इंजीनियरिंग और फाइनेंस से जुड़े 91 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी।

ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) पदः 17
ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदः 12
ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) पदः 11
ट्रेनी इंजीनियर (आईटी) पदः 04
ट्रेनी इंजीनियर (ईएंडसी) पदः 03

शैक्षणिक योग्यताः सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल,आईटी/ईएंडसी में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।

ट्रेनी ऑफिसर (एचआर) पदः 03
शैक्षणिक योग्यताः एचआर/सोशल वर्क/इंडस्ट्रीयल रिलेशन/ पर्सनल मैनेजमेंट में एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।

ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस) पदः 05
शैक्षणिक योग्यताः ग्रजेएशन के साथ सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएमए की डिग्री होनी चाहिए।

ट्रेनी ऑफिसर (जियोलॉजी) पदः 02
शैक्षणिक योग्यताः जियोलॉजी में एमएससी/ अप्लाएड जियोलॉजी में एमटेक (ग्रेजुएशन में जियोलॉजी के साथ मैथमेटिक्स या फिजिक्स विषय के रूप में रहा हो) की डिग्री होनी चाहिए।

ट्रेनी ऑफिसर (विधि/लॉ) पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्य संस्थान से तीन वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदः 16
जूनियर  इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदः 09
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पदः 09
शैक्षणिक योग्यताः सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

न्यूनतम मानक अंकः
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में में न्यूनतम 60 फीसदी अंक (ट्रेनी फाइनेंस ऑफिसर को छोड़कर) होना चाहिए।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंक (ट्रेनी फाइनेंस ऑफिसर को छोड़कर) होना चाहिए।

उम्र सीमाः 18 से 30 साल
उम्र सीमा आरक्षण छूट मिलाकर अधिकतम 40 साल होगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए तीन साल उम्र सीमा में छूट
अनुसूचित जाति एवं जनजाति उम्मीदवारों को पांच साल उम्र सीमा में छूट
दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट।
नोटः उम्मीदवार उम्र एवं शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य मानकों की अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.cvppindia.com.  देखें।

वेतनमानः 16,400 रुपये ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के लिए।
14,000 रुपये जूनियर इंजीनियर के लिए।

आवेदन शुल्कः 500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
 

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।2 / 2

आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवार www.cvppindia.com.  पर रिक्रूटमेंट और फिर क्लिक हियर टू एप्लाई ऑनलाइन पर क्किल करें।
इसके बाद क्लिक हीयर टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद एप्लिकेशन नंबर मिलेगा जिसे नोट करके रख लें।
आवेदन पत्र में स्कैन फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित सर्टिफिकेट भी स्कैन करके अपलोड करना है।
आवेदन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया आवेदन पत्र के साथ ही जुड़ी हुई है जिसमें इसके विकल्प पर क्लिक करके भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने के पहले उसे पूरी तरह पढ़ लें। सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन नंबर के जिरये आप आवेदन पत्र देख सकते हैं लेकिन उसमें संशोधन नहीं कर सकते हैं।

स्कैन दस्तावेज का मानक
कलर फोटो के स्कैन फाइल की साइज 50 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हस्ताक्षर के स्कैन फाइल की साइज 20 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।

जरूरी दस्तावेज
इंटरव्यू के समय मूल दस्तावेज की जांच होगी जिसके लिए पहले से उसे  तैयार रखें।
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर वेबसाइट से डाउनलोड करके ले जाना है।
लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट भी ले जाना है।
जन्य प्रमाणपत्र के रूप में मान्य प्रमाणपत्र होना चाहिए।
मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन काई आदि में से कोई एक फोटो आईडी होनी चाहिए।
10वीं से लेकर उच्चतम शिक्षा का अंक पत्र।
जाति, दिव्यांग प्रमाणपत्र मानकों के अनुसार होना चाहिए।

चयन प्रक्रियाः
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। 
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 200 प्रश्न होंगे।
लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम रूप से चयन मेधा सूची के आधार पर होगा।
इंटरव्यू और दस्तावेज की जांच जम्मू में होगी।
लिखित परीक्षा का आयोजन भी केवल जम्मू में होगा।
लिखित परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी और प्रश्न प्रत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनो भाषाओं में होंगे।
गलत उत्तर देने पर 33 फीसदी अंक कट जाएंगे। यानी तीन गलत उत्तर एक अंक घट जाएगा।

बॉन्ड राशिः
अंतिम रूप से चयन होने पर उम्मीदवारों को यह बॉन्ड भरना होगा कि वह नियुक्ति के चार साल के भीतर नौकरी छोड़ने पर संबंधित राशि देंगे।
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 1.25 लाख रुपये का बॉन्ड देना होगा।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति उम्मीदवारों को 75 हजार रुपये का बॉन्ड देना होगा।

ध्यान दें
कंपनी का नामः चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड 
पदः 40
आवेदन की अंतिम तिथिः 15 जनवरी 2018
आवेदन शुल्कः आवेदन शुल्कः 500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए। अन्य के लिए शुल्क नहीं।
वेबसाइटः www.cvppindia.com.