ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC : ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के 10 पदों के लिए आए 6077 आवेदन, सिर्फ 89 हुए शॉर्टलिस्ट

UPSC : ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के 10 पदों के लिए आए 6077 आवेदन, सिर्फ 89 हुए शॉर्टलिस्ट

भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के 10 पदों के लिए प्राइवेट सेक्टर के विशेषज्ञों से आवेदन मंगाए थे। इन 10 पदों के लिए 6000 से ज्यादा आवेदन आए लेकिन हैरानी की बात है कि इनमें से सिर्फ 89 लोगों को...

UPSC : ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के 10 पदों के लिए आए 6077 आवेदन, सिर्फ 89 हुए शॉर्टलिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Feb 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के 10 पदों के लिए प्राइवेट सेक्टर के विशेषज्ञों से आवेदन मंगाए थे। इन 10 पदों के लिए 6000 से ज्यादा आवेदन आए लेकिन हैरानी की बात है कि इनमें से सिर्फ 89 लोगों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया।

कर्मचारी मंत्रालय ने पिछले साल जून में इन पदों के लिए आवेदन मंगवाए थे। ये आवेदन लिटरल एंट्री के जरिए ज्वाइंट सेक्रेटरी रैंक के पद को भरने के लिए मंगाए गए थे। यह पद रेवेन्यू, वित्तीय सेवाएं, आर्थिक मामले, कृषि एवं किसान कल्याण, सड़क परिवहन एवं हाईवेज, शिपिंग, पर्यावरण, फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज, नई एवं नवीनीकरण ऊर्जा, सिविल एविएशन और कामर्स डिपार्टमेंट।

इन पदों के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी। 

10 पदों के लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर पर दिए गए विज्ञापन के सापेक्ष 6077 आवेदन आए थे। इसके बार सरकार ने यूपीएससी को योग्य उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद यूपीएससी ने आवेदकों से डिटेल्ड अप्लीकेशन फॉर्म(डीएएफ) भरने के लिए कहा था जिससे कि उनके बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा सके। इसके बाद 6077 उम्मीदवारों में सिर्फ 3768 उम्मीदवरों ने ही डीएएफ फॉर्म जमा कराया। इसमें से सबसे ज्यादा आवेदन ज्वाइंट सेक्रेटरी (फाइनेंशियल सर्विसेस) के लिए आए थे। 

Virtual Counsellor