ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी 69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला: इन आसान 3 स्टेप्स से देखें Answer key

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला: इन आसान 3 स्टेप्स से देखें Answer key

UP 69000 shikshak bharti 2018 answer key: 69000 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लिए हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है। इस पर 11 जनवरी शाम 6...

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला: इन आसान 3 स्टेप्स से देखें Answer key
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 08 Jan 2019 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

UP 69000 shikshak bharti 2018 answer key: 69000 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के लिए हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है। इस पर 11 जनवरी शाम 6 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

69000 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती Answer Key यहां देखें

इन आसान स्टेप्स से देखें आंसर की
- atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
- उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें। 

69000 शिक्षक भर्ती: परीक्षा में पूछा गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सवाल

कट ऑफ जारी 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है। 

अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

69000 शिक्षक भर्तीः लिखित परीक्षा की कट ऑफ हुई जारी

Virtual Counsellor