ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर69000 teacher recruitment 2018: 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद तय हो सकता है भर्ती का रिजल्ट

69000 teacher recruitment 2018: 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद तय हो सकता है भर्ती का रिजल्ट

UP assistant teacher recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए हुई 6 जनवरी की भर्ती परिणामों को घोषित करने पर 28 जनवरी तक रोक रहेगी। कोर्ट ने अगली सुनवाई...

69000 teacher recruitment 2018: 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद तय हो सकता है भर्ती का रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Jan 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

UP assistant teacher recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए हुई 6 जनवरी की भर्ती परिणामों को घोषित करने पर 28 जनवरी तक रोक रहेगी। कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 जनवरी तक टाल दी है। सोमवार को लगभग दो घंटे चली बहस के बाद हाईकोर्ट ने फिलहाल यथास्थित बरकरार रखने का आदेश दिया है। अब 29 जनवरी को ही पता चल पाएगा कि शिक्षक भर्ती के नतीजे कब जारी होंगे। इससे पहेल कोर्ट ने सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख दी थी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती की परीक्षा के क्वालिफाइंग मार्क्स को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई थी। दर्जनों याचियों की ओर से दाखिल अलग-अलग नौ याचिकाओं में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के क्वालिफाइंग मार्क्स को लेकर चुनौती दी गई थी।

UP 69000 assistant teacher recruitment 2018: 69000 शिक्षक भर्ती परिणाम पर रोक, 28 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

याचियों के अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया के अनुसार 7 जनवरी को राज्य सरकार ने जनरल कैटगरी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 65 प्रतिशत जबकि रिजर्व कैटगरी के लिए 60 प्रतिशत रखने की घोषणा की। याचिकाओं में कहा गया है कि विज्ञापन में ऐसे किसी क्वालिफाइंग मार्क्स की बात नहीं की गई थी। लिहाजा बाद में क्वालिफाइंग मार्क्स तय करना विधि सम्मत नहीं है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें