ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर69000 Shikshak bharti: प्रयागराज में तीन की नियुक्ति के लिए होगी काउंसिलिंग

69000 Shikshak bharti: प्रयागराज में तीन की नियुक्ति के लिए होगी काउंसिलिंग

69000 अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में तीन को प्रयागराज आवंटित हुआ है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि चयनित 2 से 4 दिसंबर के बीच जगराम चौराहे के पास बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए रिपोर्ट...

69000 Shikshak bharti: प्रयागराज में तीन की नियुक्ति के लिए होगी काउंसिलिंग
संवाददाता,प्रयागराज Wed, 02 Dec 2020 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

69000 अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में तीन को प्रयागराज आवंटित हुआ है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि चयनित 2 से 4 दिसंबर के बीच जगराम चौराहे के पास बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। रिक्त 990 पदों के सापेक्ष पहले चरण में 979 का आवंटन हुआ था। दूसरे चरण में 11 में से 8 पद एसटी के नहीं मिलने से रिक्त रह गए। पहले 830 ही नियुक्ति पत्र पाने में सफल रहे थे। 149 में से कुछ ने रिपोर्ट नहीं किया जबकि कुछ अन्य के दस्तावेजों की कमी से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।

12 अक्टूबर को जारी 31277 अभ्यार्थियों के जिला आबंटन में लखनऊ के सभी 150, वाराणसी के 230, गाजियाबाद के दो , बागपत के 98 और मऊ के 200 पदों पर अभ्यार्थियों का आबंटनी हुआ था। इन जिलों में चयन की कार्वाई पूरी भी हो गई है। प्रयागराज में 990 सीटों के सापेक्ष पहली सूची में 979 अभ्यार्थियों का आंबटन हो चुका है। शेष 11 पदों में से 8 एसटी के अभ्यार्थी नहीं मिलने के कारण रिक्त रह गए थे। इसलिए प्रयागराज में मात्र तीन अभ्यार्थियों के चयन के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। गैतमबुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक अभ्यर्ती के लिए काउंसलिंग होगी।

Virtual Counsellor