ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर68500 शिक्षक भर्ती:शिक्षक भर्ती के नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार

68500 शिक्षक भर्ती:शिक्षक भर्ती के नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार

यूपी में 68,500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में पास  4688 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार है। हालांकि इनकी नियुक्ति में अभी जिला आवंटन का पेच फंसने वाला है। इस भर्ती में 40,787 अभ्यर्थियों...

68500 शिक्षक भर्ती:शिक्षक भर्ती के नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार
विशेष संवाददाता,लखनऊ ’ Wed, 27 Feb 2019 07:15 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में 68,500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में पास  4688 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार है। हालांकि इनकी नियुक्ति में अभी जिला आवंटन का पेच फंसने वाला है। इस भर्ती में 40,787 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई थी लेकिन अब नए सफल हुए अभ्यर्थियों को इंतजार है कि जिला आवंटन में बचे हुए पदों पर उनकी दावेदारी होगी या नए सिरे से सभी अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया जाएगा। 

इस भर्ती में सफल हुए 40787 अभ्यर्थी शिक्षक बन चुके हैं और  बीते 6 महीने से नौकरी कर रहे हैं। इन्हें मेरिट के मुताबिक जिला आवंटन किया गया था लेकिन अब नए सफल अभ्यर्थियों का दावा होगा कि उनसे कम मेरिट वाले उनके इच्छित जिलों में तैनात हैं। लिहाजा नए सिरे से जिले का आवंटन किया जाए। वहीं जिला आवंटन को लेकर एक मामला हाईकोर्ट में पहले से ही लंबित है जिसमें अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की है। 

 68,500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का 13 अगस्त को घोषित किया गया था। उस समय परिणाम में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने पर राज्य सरकार ने कई अधिकारियों, कर्मचारियों को निलम्बित करते हुए शासन की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई। उसके बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए 30852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कॉपियां राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से जंचवाई गईं। 13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी सफल थे।  जिसमें से 40787 ने ही जिला आवंटन के लिए आवेदन किया था। अब सफल अभ्यर्थियों की संख्या 46244 हो गई है।
 

Virtual Counsellor