ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन

बीएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 65 रिक्त...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Wed, 12 Sep 2018 01:13 AM

बीएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन

बीएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन1 / 2

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 65 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), कांस्टेबल (जेनरेटर मेकैनिक) और कांस्टेबल (लाइनमैन) के पद शामिल हैं।  इन पदों के वेतनमान की बात की जाए तो यह 21700 से 69100 रुपये तक प्रतिमाह होगा

इन पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार करके डाक के जरिए निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2018 है। आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

कांस्टेबल, कुल पद : 65
(रिक्तियों के अनुसार पदों का वर्गीकरण) 

कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), पद : 30 (अनारक्षित -16) 

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो।
 - इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/डीजल/मोटर मेकैनिक ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

कांस्टेबल (जेनरेटर मेकैनिक), पद : 12 (अनारक्षित-08)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो।
 - डीजल/मोटर मेकैनिक ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

कांस्टेबल (लाइनमैन), पद : 23 (अनारक्षित- 04) 

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो।
 - इलेक्ट्रिकल वायरमैन/लाइनमैन ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह। 

आयु सीमा : 
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 
- एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के जरिए करना होगा। 

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रमाण पत्र सत्यापन, शारीरिक मानदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
- प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद शारीरिक मानदंड परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
- इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल टेस्ट देना होगा। 
- अंत में सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। 

लिखित परीक्षा का स्वरूप 
- लिखित परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी। इसके लिए दो अलग-अलग पेपर होंगे। 
- पहले पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंजीनियरिंग सिविल के प्रशन पूछे जाएंगे। 
- पहला पेपर 100 अंकों का होगा और इसके लिए एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 
- दूसरे पेपर में जनरल इंजीनियरिंग (सिविल) से संबंधित प्रश्न होंगे। 
- इस पेपर में दस प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे। इस पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित होगा। 

शारीरिक मानदंड परीक्षा का स्वरूप :

लंबाई 
पुरुष उम्मीदवार : 165 सेंटीमीटर   
महिला उम्मीदवार : 157 सेंटीमीटर

सीना 
पुरुष उम्मीदवार : 76 से 81 सेंटीमीटर

वजन 
पुरुष उम्मीदवार : मेडिकल परीक्षण के आधार पर 
महिला उम्मीदवार : न्यूनतम 46 किलोग्राम 

शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप

दौड़ 
पुरुष उम्मीदवार : 1.6 किलोमीटर सात मिनट में 
महिला उम्मीदवार : 800 मीटर पांच मिनट में 

लंबी कूद 
पुरुष उम्मीदवार : तीन प्रयासों में 11 फीट
महिला उम्मीदवार : तीन प्रयासों में 08 फीट

ऊंची कूद 
पुरुष उम्मीदवार : साढ़े तीन फीट तीन प्रयासों में 
महिला उम्मीदवार : ढाई फीट तीन प्रयासों में 
 

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया 2 / 2

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- इस पेज परBSF L/No. A.4/Pers-Rectt/SI (W&E)/BSF/2018/7209 लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और Application for direct recruitment for the post of Constable (Generator Operator), Constable (Generator Mechanic) & Constable(Lineman) लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इसे ध्यान से पढ़ें और मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर पूरा भरें।
- इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए प्रमाण पत्रों सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ संलग्न कर एक लिफाफे में डालें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजें उसके साथ 41 रुपये का पोस्टल स्टाम्प लगाकर दो सेल्फ एड्रेस्ड लिफाफे भी भेजने होंगे।  
- इसके साथ ही लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में 'एप्लीकेशन फॉर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) इन बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप-2018' अवश्य लिखें। 

सेंटरों के अनुसार इन पतों पर भेजें आवेदन पत्र :

गुवाहाटी : द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, पोस्ट- अजारा, जिला-कमरुप, गुवाहाटी (असम)-781017

कदमताला :  द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, नार्थ बंगाल, पोस्ट- कदमताला (सिलीगुड़ी), जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)-734011

हजारीबाग : द इंस्पेक्टर जनरल, बीएसएफ टीसी एंड एस हजारीबाग, मेरू कैम्प, हजारीबाग (झारखंड)-825317

दिल्ली : द कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ, भोंडसी कैम्पस, सोहना रोड के पास, जिला- गुड़गांव (हरियाणा)-122102

बेंगलुरु : द इंस्पेक्टर जनरल, एसटीसी बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस बेंगलुरु, येलाहन्का, बेंगलुरु (कर्नाटक)-560064

जोधपुर :  द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस, मंदोर रोड, जिला-जोधपुर (राजस्थान)-342026

जालंधर :  द इंस्पेक्टर जनरल, फ्रंटियर हेडक्वॉटर बीएसएफ, बीएसएफ कैम्पस, जालंधर कैंट (पंजाब)-144006

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.bsf.nic.in