ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररांची सिविल कोर्ट में 48 पद, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रांची सिविल कोर्ट में 48 पद, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रांची सिविल कोर्ट ने 48 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। इनमें चपरासी और जेरॉक्स ऑपरेटर सहित कई पद शामिल हैं। दसवीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।...

रांची सिविल कोर्ट में 48 पद, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीFri, 24 Aug 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची सिविल कोर्ट ने 48 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। इनमें चपरासी और जेरॉक्स ऑपरेटर सहित कई पद शामिल हैं। दसवीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन करना है जिसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर है। आरक्षण में छूट का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

चपरासी/आदेशपाल, पद : 41
सफाईकर्मी, पद : 04
दफ्तरी, पद : 01
जेरॉक्स ऑपरेटर, पद : 01
माली, पद : 01

शैक्षणिक योग्यता : (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष योग्या होनी चाहिए।
अनुभव : 
-आदेशपाल पद के लिए पुरुष आवेदकों को साइकिल चलाने आना चाहिए।
-जेरॉक्स ऑपरेटर पद के लिए तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया :
-योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिये होगा।

उम्र सीमा : 
-न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष।
-उम्र सीमा में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी
-ओबीसी एवं एमबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष।
-महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष 
-एससी एवं एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष।

आवेदन शुल्क : 
-इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in पर लॉग इन करें।
-इसके बाद होम पर पर दाईं ओर नीचे बने रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां रिक्रूटमेंट ऑफ क्लास-4 इंप्लाईज की जानकारी दी गई है।
-अब इसके सामने पीडीएफ आइकॉन बना हुआ, जहां क्लिक करने पर पद से जुड़ा  विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-विज्ञापन के नीचे आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड का फॉर्मेट बना हुआ।
-आवेदन पत्र के फॉर्मेट के अनुसार ए4 साइज के कागज पर खुद से लिखा हुआ आवेदन पत्र तैयार करके भरें।
-एडमिट कार्ड के फॉर्मेट के अनुसार टाइप कराकर भरना है।
-आवेदन पत्र के साथ तीन पासपोर्ट साइज का फोटो भी देना है।
-एक फोटो आवेदन पत्र पर और दूसरा एडमिट कार्ड पर चिपकाना है।
-तीसरा फोटो सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन पत्र और दस्तावेज के साथ लिफाफे में भेजना है।
-दसवीं का प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की कॉपी सेल्फ अटेस्टेड करके लगानी है। 
-स्थानीयता का लाभ लेने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी लगानी है।
-आवेदन पत्र के साथ एक लिफाफा भी भेजना है जिसपर 40 रुपये का डाक टिकट लगा होना चाहिए।
-लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम और अपनी श्रेणी जरूर लिखें।
-अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन जरूरी दस्तावेज के साथ तय पते पर भेजना है।
-आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक,स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ जमा करना करा सकते हैं।  

आवेदन भेजने का पता
निबंधक, व्यवहार न्यायालय
रांची, झारखंड
 पिन-834001

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें