ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपावरग्रिड कॉर्पोरेशन में डिप्लोमा ट्रेनी और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के 44 पद रिक्त

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में डिप्लोमा ट्रेनी और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के 44 पद रिक्त

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने दो पदों पर कुल 44 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों पर डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) नियुक्त होंगे। कंपनी ने इच्छुक और...

Babitaहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 22 Feb 2018 07:18 PM

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में डिप्लोमा ट्रेनी और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के 44 पद रिक्त

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में डिप्लोमा ट्रेनी और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के 44 पद रिक्त1 / 2

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने दो पदों पर कुल 44 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों पर डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) नियुक्त होंगे। कंपनी ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 

डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल), पद : 40 (सामान्य-22)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 


जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर), पद : 04 (सामान्य-02)
योग्यता
- पर्सनल मैनेजमेंट में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा हो। या 
- सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो। इस स्तर पर पर्सनल मैनेजमेंट मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा हो। 


अधिकतम आयु (13 मार्च 2018 को) : 27 वर्ष। ओबीसी आवेदकों के लिए 30 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 32 वर्ष। 


वेतन/ स्टाइपेंड : ट्रेनिंग के दौरान 16,500 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद 16,000 से 35,500 रुपये वेतन मिलेगा। 


चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। 

आवेदन की जानकारी के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें...


 

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया2 / 2

आवेदन शुल्क
- 300 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 
- एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है। 


आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.powergridindia.com पर लॉगइन करें। यहां ‘करियर’ सेक्शन के तहत Job Opportunities सेक्शन में जाएं। 
- अब इसके तहत मौजूद Openings लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां आपको ‘Regional Openings सेक्शन नजर आएगा। इसके अंतर्गत NR-III Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
- फिर यहां NR-III में आपको Recruitment For The Post Of Diploma Trainee(Electrical) & Jr Officer(HR) Trainee in NR-III Advt. No. 1/NR-3/2018 नजर आएगा। 
- इसके सामने दिए गए Detailed Advertisement लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- इसके बाद Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करें। अब खुलने वाले नए वेबपेज पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को पढ़ें।
- फिर नीचे की ओर मौजूद Post Applied For विकल्प में दिए गए आवेदित पद को सिलेक्ट करें। 
- ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। फॉर्म में अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (50 केबी) और सिग्नेचर (30 केबी) अपलोड करें। ये दोनों फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। फिर ‘सब्मिट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आपको एक ई-मेल प्राप्त होगा। इसमें आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और अन्य जानकारियां दी होंगी। इनकी मदद से आप ‘क्लिक हियर टू लॉगइन’ लिंक पर जाकर शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 
- पूर्णरूप से भरे गए ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। 
 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13 मार्च 2018

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : nr3rectt@powergrid.co.in
वेबसाइट www.powergridindia.com