ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी बॉम्बे में 41 पद, आवेदन के सिर्फ तीन दिन शेष

आईआईटी बॉम्बे में 41 पद, आवेदन के सिर्फ तीन दिन शेष

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बॉम्बे ने गैर शैक्षणिक पदों पर 41 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी भर्तियां तीन वर्ष के अनुबंध पर होंगी। उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध जारी रह सकता है।...

आईआईटी बॉम्बे में 41 पद, आवेदन के सिर्फ तीन दिन शेष
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSun, 24 Jun 2018 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बॉम्बे ने गैर शैक्षणिक पदों पर 41 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी भर्तियां तीन वर्ष के अनुबंध पर होंगी। उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध जारी रह सकता है। संस्थान ने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 है। विस्तृत ब्योरे के लिए नीचे पढ़ें : 

एडमिनिस्ट्रेटिव सुपरिंटेंडेंट, पद : 13 (अनारक्षित : 05)
जॉब नंबर
: 287/288
योग्यता :  किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में चार साल का कार्यानुभव हो। या
- किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 27वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, पद : 28 (अनारक्षित) 
जॉब नंबर : 281/286
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतनमान : 27,100 से 69,100 रुपये। 

जरूरी सूचनाएं 
- सभी पदों के लिए अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट दी जाएगी। 
- हर पद के लिए अलग आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क चुकाना होगा। 
- एक बार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरें।

चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा, ट्रे़ड टेस्ट/कंप्यूटर टेस्ट  के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही ट्रेड टेस्ट या कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 
- सभी टेस्ट में सफल होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार अंक सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया : उम्मीवारों का चयन स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 50 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा। 
- एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
- संस्थान की वेबसाइट (www.iitb.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर सबसे नीचे की ओर क्विक फाइंड सेक्शन में करियर्स/जाब ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- नए वेबपेज पर रीलेटेड नेविगेशन सेक्शन में ‘स्टाफ रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुलेगा।
- यहां Administrative Superintendent and Jr. Administrative Assistant//27 जून 2018 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब पद से संबंधित विज्ञापन के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के आगे दिए यूआरएल लिंक पर क्लिक करें। 
- अगले वेबपेज पर पद और जॉब नंबर के अनुसार दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।  फिर 'न्यू यूजर क्लिक हियर टू रजिस्टर' लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें।  
-आवेदन के दौरान प्राप्त लिंक से सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को स्कैन कर अपलोड करें। 
-अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन जमा कर दें। फिर भरे हुए ऑटो जेनरेटेड फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखे लें

खास तिथि 
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 27 जून 2018

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.iitb.ac.in
ई-मेल : aradmin2@iitb.ac.in
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें