ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 400 पद

बिहार में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 400 पद

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने विभिन्न श्रेणी में 400 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नियुक्ति...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 09 Jun 2018 04:31 PM

बिहार में इंजीनियर के 400 पद, जल्द करें आवेदन

बिहार में इंजीनियर के 400 पद, जल्द करें आवेदन 1 / 2

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने विभिन्न श्रेणी में 400 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होगी। कंपनी ने इन पदों पर आवेदन अपनी सहायक कंपनियों एनबीपीडीसीएल, एसबीपीडीसीएल और बीएसपीटीसीएल के लिए मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पदः 400
शैक्षणिक योग्यताः  एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतनमानः 
25,900-48,900 रुपये प्रशिक्षण अवधि के दौरान।
47,600 रुपये और अन्य भत्ते प्रशिक्षण के बाद मिलेंगे।

उम्र सीमाः 
न्यूनतम  18 और अधिकतम 37 साल। 
सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है।
सभी तरह के आरक्षण में छूट का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।
महिलाओं के लिए भी बिहार सरकार के मुताबिक इन पदों पर नियुक्तियों में आरक्षण हासिल है।
आरक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्कः 
1,500 रुपये सामान्य, बीसी एवं ईबीसी उम्मीदवारों के लिए। 
375 रुपये एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना है। 
किसी और माध्यम से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 

चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा

चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा2 / 2

चयन प्रक्रियाः 
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में प्राप्त अंक के आधार पर होगा।
सीबीटी के बाद उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
सीबीटी और प्रमाण पत्रों की जांच के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
चयन के बाद तीन साल तक (प्रशिक्षण अवधि ) प्रोबेशन पीरियड होगा।
प्रशिक्षण अवधि के पहले साल प्रति माह 25,900 वेतन मिलेगा।
प्रशिक्षण अवधि के एक साल बाद सांतवे वेतनमान के आधार पर 47,600 रुपये और अन्य भत्ते मिलेंगे।
जुलाई के अंतिम हफ्ते में सीबीटी का आयोजन संभावित है।
सीबीटी में पास होने के लिए सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक 40 फीसदी, 36.5 फीसदी बीसी के लिए, 34 फीसदी ईबीसी के लिए और एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 32 फीसदी है।
चयन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट देखें।

आवेदन प्रक्रियाः 
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.bsphcl.bih.nic.in पर लॉगइन करें।
इसके बाद क्लिक हियर टू ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ जेईई (सिविल) लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां रजिस्टर नाऊ और लॉग इन का विकल्प होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन फॉर्म खोलकर दिए गए निर्देश के अनुसार भरना है।
सबसे पहले पर्सनल डिटेल और इसके बाद एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरना है।
इसके बाद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
शुल्क भुगतान के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है।
फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
फोटो की जेपीजी फाइल का आकार 50 केबी और हस्ताक्षर का 20 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।
सबसे पहले, जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं का सर्टिफिकेट अपलोड करना है।
इसके बाद डिप्लोमा का अंक पत्र और सर्टिफिकेट अपलोड करना है।
जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जो लागू हों अपलोड करना है।
बिहार के मूल निवासियों को आरक्षण में छूट का दावा करने के लिए निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करना है।
सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन को सबमिट टैब दबाने के पहले पूरी तरह पढ़ लें और गलतियों को ठीक कर लें।
सबमिट बटन दबाने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी गलती को ठीक नहीं किया जा सकता है।
अंतिम रूप से सबमिट आवेदन का प्रिंट निकालकर भविष्य में उपयोग के लिए रख लें।

अधिक जानकारी यहां
www.bsphcl.bih.nic.in 
employment@ bsphcl.co.in

महत्वपूर्ण तिथिः 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 28 जून 2018

ध्यान दें
कंपनी का नामः बीएसपीएचसीएल
पदः 400
आवेदन शुल्कः 1,500 एवं 375 रुपये श्रेणी के अनुसार।
अंतिम तिथिः 28 जून 2018
वेबसाइटः www.bsphcl.bih.nic.in