राज्य के नौंवी से 12 वीं तक के सरकारी स्कूल के 36 लाख 62 हजार बच्चों को दो-दो मास्क मुफ्त में दिये जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। ये मास्क जीविका के माध्यम से 31 दिसंबर तक सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इसके बाद स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मास्क दे दिया जाएगा। मास्क ऐसे होंगे, जिन्हें धोकर पुन: इस्तेमाल किया जा सकेगा।
गौरतलब हो कि चार जनवरी से नौवीं से 12 वीं तक की कक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान एक दिन में कक्षा के 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल आएंगे। 50 प्रतिशत बच्चे दूसरे दिन आएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। मास्क पहन कर ही बच्चे स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जिलावार छात्र-छात्राओं की सूची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया है।