ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएसआरटीएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर, भरें आवेदन फॉर्म

एसआरटीएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर, भरें आवेदन फॉर्म

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (एसआरटीएमयू) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कुल 33 रिक्तियां निकाली...

Babitaहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 14 Dec 2017 09:29 PM

पद

पद1 / 2

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (एसआरटीएमयू) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कुल 33 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां ग्रामीण साइंस वोकेशनल कॉलेज में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :

असिस्टें प्रोफेसर, कुल पद : 33
(विषयों के आधार पर रिक्तियों और योग्यता का विवरण)

- इंग्लिश, पद : 01
- केमिस्ट्री, पद : 02
- बायोकेमिस्ट्री, पद : 07
- माइक्रोबायोलॉजी, पद : 02
- बायोटेक्नोलॉजी, पद : 03
- फूड एंड न्यूट्रिशन, पद : 02
- मैनेजमेंट, पद : 01
- कंप्यूटर, पद : 01
- ट्रैवल एंड टूरिज्म, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 

- फूड टेक्नोलॉजी
- फूड प्रोसेसिंग
- फूड प्रोड्क्शन

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फूड साइंस/ फूड प्रोसेसिंग/ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक डिग्री हो। 


- फूड बिवरेज सर्विस
- फ्रंट ऑफिस एंड हाउस कीपिंग

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ हॉस्पिटेलिटी स्टडीज/ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग साइंस में मास्टर डिग्री हो। 

अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें...

 

आ‌वेदन

आ‌वेदन2 / 2

जरूरी योग्यता (उपर्युक्त सभी विषय)
- यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो। 
- यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी। 
- यूजीसी जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं करता, उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट पास होना अनिवार्य नहीं है। 
 
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.srtmun.ac.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको Recruitments लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- यहां Recruitments सेक्शन खुलेगा। इसमें मौजूद College Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद College Recruitment का वेबपेज खुलेगा। यहां Advertisement for the Teaching Posts सेक्शन में जाएं।
- इस सेक्शन के तहत आपको Gramin Science Vocational College, Vishnupuri, Nanded (05.12.2017) लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। 
 - ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब College Recruitment वेबपेज पर वापस आएं। यहां Application Form - Appointment of Assistant Professor लिंक पर क्लिक करें। 
- इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालें। 
- अब इसमें सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर डाक से तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आ‌वेदन
द सेक्रेटरी, ग्रामीण साइंस वोकेशनल कॉलेज, विष्णुपुरी, नांदेड जिला, नांदेड- 431606, महाराष्ट्र (भारत)

आ‌वेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 21 दिसंबर 2017