ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजिपमर ने 24 पदों के लिए मांगे आवेदन

जिपमर ने 24 पदों के लिए मांगे आवेदन

जिपमर पुडुचेरी (जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) ने प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 24 पदों पर भर्तियां इंटरव्यू के...

जिपमर ने 24 पदों के लिए मांगे आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जिपमर पुडुचेरी (जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) ने प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 24 पदों पर भर्तियां इंटरव्यू के माध्यम से होंगी। 21 सितंबर को वॉक- इन- इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  
रिक्त पदों का नाम -
1. प्रोफेसर 
विषय के अनुसार रिक्तियां

  • कम्युनिटी मेडेसिन : 01पद 
  • मेडिसिन : 02 पद
  • ऑस्स्टेट्रिस एंड गाइनी : 01 पद 
  • सर्जरी : 02 पद
  • एनाटॉमी : 01 पद
  • फार्माकोलॉजी : 01 पद 
  • फिसोलॉजी : 01 पद 

 2. एसोसिएट प्रोफेसर 
विषय अनुसार रिक्तियां : 03 

  • पैथोलॉजी : 01 पद 
  • एनाटॉमी : 01 पद
  • फॉरेंसिक मेडिसिन : 01 पद

3. असिस्टेंट प्रोफेसर 
विषय अनुसार रिक्तियां

  • कम्युनिटी मेडेसिन : 01 पद 
  • मेडिसिन : 01 पद
  • ऑस्स्टेट्रिस एंड गाइनी : 01 पद
  • पैथोलॉजी : 02 पद 
  • सर्जरी : 01 पद
  • एनाटॉमी : 01 पद
  • फिजियोलॉजी : 01 पद 
  • माइक्रोबायोलॉजी : 01 पद 
  • फॉरेंसिक मेडिसिन : 01 पद 
  • रेडियो थेरपी : 01 पद 
  • एनेस्थीसियोलॉजी : 01 पद 

योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा के साथ 3 से 14 साल का अनुभव अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो। ज्यादा जानाकरी के लिए वेबसाइट पर जाएं। 
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21-09-2017 तक ये होनी चाहिए। 
प्रोफेसर : 70 वर्ष 
एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर : 50 वर्ष 
एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी। 
मासिक वेतन :
प्रोफेसर - 1,60,000 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर - 1,30,000 रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर - 1,20,000 रुपये
आवेदन शुल्क 

  • डिमांड ड्राफ्ट द डायरेक्टर जेआईएमईआर के नाम पर बनेगा। 
  • सामान्य वर्ग और ओबीसी  उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये 
  • एससी और एससटी उम्मीदवार के लिए 250 रुपये 
  • दिव्यांगों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 

  • उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाकर एनाउंसमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद जॉब्स के आप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके खुलते ही जॉब्स से संबंधित कई विज्ञापन सामने आएंगे। इसमें से सबसे आखिरी पर क्लिक करें। 
  • जल्द सामने जॉब्स से संबंधित दो फाइले सामने आएंगी। एक पीडीएफ फाइल में पद से जुड़ी जानकारी होगी। वहीं दूसरी में आवेदन फॉर्म संग्लित होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को भरकर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है। 

चयन प्रक्रिया :

  • उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
  • उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को इंटरव्यू के समय लाना होगा। 

जरूरी जानकारी : 
पता : जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, धन्वंतरी नगर , पुडुचेरी- 605006 

  • इंटरव्यू के समय मांगे गए सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। 
  • इंटरव्यू के लिए 21-09-2017 को सुबह 08:00 बजे तक संस्थान में उम्मीदवार को पहुंचना होगा। 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें