ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET परीक्षा के लिए जरूरतमंद 21 छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, 25 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन

NEET परीक्षा के लिए जरूरतमंद 21 छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, 25 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन

मानव सेवा समिति एक अगस्त को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरतमंद छात्रों को मानव सुपर 21 अभियान के तहत निशुल्क कोचिंग कराएगी। कोचिंग के लिए 21 छात्रों का चयन करने के लिए चयन परीक्षा...

NEET परीक्षा के लिए जरूरतमंद 21 छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, 25 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन
वरिष्ठ संवाददाता,फरीदाबादMon, 15 Mar 2021 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

मानव सेवा समिति एक अगस्त को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरतमंद छात्रों को मानव सुपर 21 अभियान के तहत निशुल्क कोचिंग कराएगी। कोचिंग के लिए 21 छात्रों का चयन करने के लिए चयन परीक्षा 28 मार्च को समिति के सेक्टर  10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में सुबह 11बजे आयोजित की जाएगी। जो छात्र इस चयन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 25 मार्च तक मानव भवन में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। मानव सुपर 21 के मिशन संयोजक कैलाश शर्मा ने कहा है मानव भवन में पिछले 5 साल से आईआईटी की कोचिंग चल रही है। इस साल से

मानव सेवा समिति द्वारा नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए भी कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। नीट कोचिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर केएल दुआ, एनके गर्ग  एक अप्रैल से कोचिंग शुरू करेंगे। जो छात्र एक अगस्त को आयोजित होने वाली नीट  परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से बाहर कोचिंग करने में असमर्थ हैं वे इस कोचिंग का लाभ उठाएं और चयन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। अधिक जानकारी के लिए 9810499060 पर संपर्क करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें