ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपश्चिम बंगाल में मेडिकल ऑफिसर के 165 पद, पढ़ेंं पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में मेडिकल ऑफिसर के 165 पद, पढ़ेंं पूरी खबर

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने विभिन्न श्रेणी में मेडिकल ऑफिसर के 165 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 17 Feb 2018 07:37 PM

पश्चिम बंगाल में मेडिकल ऑफिसर के 165 पद, जल्द करें आवेदन

पश्चिम बंगाल में मेडिकल ऑफिसर के 165 पद, जल्द करें आवेदन1 / 3

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने विभिन्न श्रेणी में मेडिकल ऑफिसर के 165 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। इसके लिए अंतिम तारीख 26 फरवरी है। इन पदों पर भर्तियों के लिए बांग्ला भाषा की जानकारी अनिवार्य है।

मेडिकल ऑफिसर, कुल पदः 54

विभागों के अनुसार रिक्तयां
रेडियोलॉजी, पदः 05
एनेस्थेसियोलॉजी, पदः 07
पैथोलॉजी, पदः 07
ऑर्थोपेडिक्स, पदः 05
सर्जरी, पदः 10
जनरल मेडिसिन/फेमिली मेडिसिन, पदः 10
बॉयोकेमिस्ट्री, पदः 05
पेडियाट्रिक्स, पदः 05

योग्यताः इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के शिड्यूल एक या दो अथवा शिड्यूल तीन के भाग तीन के तहत मान्य मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजेएशन की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमानः 15,600-42,000 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये)

आयु सीमाः अधिकतम 40 वर्ष। उच्चतम योग्यता और अनुभव रखने वालों को उम्र सीमा में छूट दी जा सकती है।

मेडिकल ऑफिसर, (जनरल ड्यूटी) कुल पदः 111

योग्यताः इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के शिड्यूल एक या दो अथवा शिड्यूल तीन के भाग तीन के तहत मान्य मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
छह माह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अनुभव हाउस स्टॉफ के रूप में सरकारी अस्पताल या मान्यता प्राप्त संस्थान का होना चाहिए।

वेतनमानः 15,600-42,000 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये)
आयु सीमाः अधिकतम 36 वर्ष सामान्य मेडिकल ग्रेजुएट के लिए और 40 साल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वालों के लिए।

 

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क2 / 3

चयन प्रक्रियाः
योग्यता के आधार पर सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग उच्चतम मानक को बढ़ा भी सकता है।
उम्मीदवार अधिक होने की स्थिति में आयोग लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है।
 लिखित या इंटरव्यू परीक्षा आदि के लिए पास करने का मानक अलग-अलग होगा।

आवेदन शुल्कः 210 रुपये।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।
पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान पर शुल्क के साथ न्यूनतम पांच रुपये प्रोसेसिंग शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी देना होगा।
ऑफलाइन माध्यम से बैंक की शाखा से जमा करने पर 20 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा।
 

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि3 / 3

आवेदन प्रक्रियाः
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.pscwbonline.gov.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है।
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
आईडी-पासवर्ड के जरिये दोबारा साइन इन करके परीक्षा का नाम और योग्यता पर क्लिक करें।
योग्यता जांचने के बाद आगे बढ़ने के लिए एप्लिकेशन डिटेल्स पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां निर्देशानुसार जानकारी भरते हुए आवेदन भरना है।
आवेदन के पहले रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जरूर कर लें।
स्कैन फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और उसकी साइज 100 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड हो जाने और सभी जानकारियां भरने के बाद रिव्यू का विकल्प आएगा।
रिव्यू के जरिये आप भरी गई जानकारियों को दोबारा जांच कर सकते हैं और उसे ठीक कर सकते हैं।
रिव्यू के बाद कन्फर्म टैब दबाने पर आवेदन पत्र सेव हो जाएगा और भुगतान का विकल्प आएगा।
ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनने पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऑफलाइन शुल्क जमा करने के लिए कैश पेमेंट थ्रू यूबीआई विकल्प को चुनना होगा।
इसके बाद बैंक चालान का लिंक आ जाएगा जिसे भरकर उसका प्रिंट लेकर संबंधित बैंक की किसी भी शाखा में अगले दिन तक नकद राशि जमा कर सकते हैं।

ध्यान दें
कंपनी का नामः पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग
पदः 165
अंतिम तिथिः 26 फरवरी
आवेदन शुल्कः 210 रुपये।
वेबसाइटः www.pscwbonline.gov.in