ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली हाईकोर्ट में भरे जाएंगे सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर और ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के 16 पद

दिल्ली हाईकोर्ट में भरे जाएंगे सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर और ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के 16 पद

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर और ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के पदों पर कुल 16 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र...

दिल्ली हाईकोर्ट में भरे जाएंगे सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर और ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के 16 पद
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 11 Feb 2019 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर और ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के पदों पर कुल 16 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि सात मार्च 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :

सीनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर, पद : 02 (अनारक्षित- 01)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से अंग्रेजी/हिन्दी/उर्दू में बीए (ऑनर्स) डिग्री प्राप्त हो। 

- इसके साथ ही हिन्दी/उर्दू से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 

- ट्रांसलेशन के कार्य में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। 

 

ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर, पद : 14 (अनारक्षित- 09)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से अंग्रेजी/हिन्दी/उर्दू में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। 

- इसके साथ ही हिन्दी/उर्दू से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स किया हो। अथवा 

- ट्रांसलेशन के कार्य में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। 

 

वेतनमान : सातवें वेतनमान के पे-मैट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार।

 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर होगी। 

- एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

- दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में दस वर्ष की छूट मिलेगी। 

 

चयन प्रक्रिया : 

- योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

 

आवेदन शुल्क :

- 300 रुपये सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।

-150 रुपये एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।

-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं।

 

आवेदन प्रक्रिया :

सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.delhihighcourt.nic.in) पर लॉगइन करें। इसके बाद होम पर बाईं तरफ पब्लिक नोटिस कॉलम के तहत जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगाश, यहां जॉब टाइटल कॉलम में Vacancy notice for inviting online application for the post of Senior Judicial Translator and Judicial Translator लिंक नजर आएगा। 

- इस लिंक के सामने पीडीएफ आइकॉन दिया गया है, इस पर क्लिक करें। ऐसे करने पर पद से जुड़ा विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।

- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

 

महत्वपूर्ण तारीख :

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2019

 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.delhihighcourt.nic.in

Virtual Counsellor