ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 12 पद रिक्त

सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 12 पद रिक्त

उत्तर पूर्वी पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, उमियम मेघालय में सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 12 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया...

सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 12 पद रिक्त
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 21 Mar 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर पूर्वी पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, उमियम मेघालय में सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 12 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू निर्धारित तिथि 02 और 03 अप्रैल 2018 को आयोजित होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। 

सीनियर रिसर्च फेलो (क्रॉप इंप्रूवमेंट), पद : 02
योग्यता :
प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स/लाइफ साइंस में पीएचडी/एमएससी हो अथवा नेट/गेट उत्तीर्ण हो। 

सीनियर रिसर्च फेलो (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट), पद : 04
योग्यता :
सॉइल साइंस/एग्रोनॉमी/एग्रो-फॉरेस्ट्री में पीएचडी/एमएससी किया हो। 

यंग प्राफेशनल (क्रॉप इंप्रूवमेंट), पद : 01
योग्यता :
प्लांट ब्रीडिंग की विशेषज्ञता के साथ एग्रीकल्चर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 

इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 02 अप्रैल 2018 को होगा। 

सीनियर रिसर्च फेलो (फिशरी), पद : 01
योग्यता :
फिशरी साइंस/जूलॉजी में पीएचडी/एमएससी या एमएफएससी(मास्टर ऑफ फिशरीज साइंस) के साथ नेट/गेट उत्तीर्ण हो। 

सीनियर रिसर्च फेलो (लाइवस्टॉक प्रोडक्शन), पद : 02
योग्यता :
वेटेनरी साइंस/पॉल्ट्री साइंस/एनीमल बायोटेक्नोलॉजी/लाइवस्टॉक प्रोडक्शन मैनेजमेंट/माइक्रोबायोलॉजी/इम्यूनोलॉजी/जूलॉजी में पीएचडी/एमएससी या एमवीएससी (मास्टर ऑफ वेटेनरी साइंस) किया हो। 

सीनियर रिसर्च फेलो (सोशल साइंस), पद : 01
योग्यता :
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स में पीएचचडी अथवा एमएससी किया हो।

यंग प्रोफेशनल (लाइवस्टॉक प्रोडक्शन), पद : 01
योग्यता :
वेटेनरी साइंस में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 

इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 03 अप्रैल 2018 को होगा। 

आयुसीमा (उपरोक्त सभी): 
- अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है। 
- आयुसीमा में छूट नियमों के अनुसार प्राप्त होगी। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.icarneh.ernet.in/ पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर इंप्लॉयमेंट ऑप्शन को क्लिक करने पर नया वेबपेज खुलेगा। 
- अब Walk-in-Interview for post of SRF and YP-II on 2nd and 3rd April लिंक के नीचे क्लिक हियर फॉर डिटेल पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल हों। 

इंटरव्यू के लिए निर्धारित पता : 
आईसीएआर रिसर्च कॉम्प्लेक्स फॉर एनईएच रीजन, उमरोई रोड, एटीआईसी बिल्डिंग, उमियम-793103, मेघालय

इंटरव्यू की तिथि : 02 और 03 अप्रैल 2018 (सुबह 10 बजे) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें