ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली के सरकारी स्कूलों 1000 शिक्षकों को मिलेगी शारीरिक शिक्षा की ऑनलाइन ट्रेनिंग

दिल्ली के सरकारी स्कूलों 1000 शिक्षकों को मिलेगी शारीरिक शिक्षा की ऑनलाइन ट्रेनिंग

दिल्ली सरकार के करीब 1,000 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को ''शारीरिक साक्षरता'' पर पांच दिन तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।...

दिल्ली के सरकारी स्कूलों 1000 शिक्षकों को मिलेगी शारीरिक शिक्षा की ऑनलाइन ट्रेनिंग
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 31 Aug 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के करीब 1,000 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को ''शारीरिक साक्षरता'' पर पांच दिन तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिसोदिया ने प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के खेल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

सिसोदिया ने अध्यापकों से कहा, ''बीते कुछ साल में आप सभी ने हमारे छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोविड-19 के दौरान आपकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि हमारे छात्र अपने घरों में हैं। इससे सभी छात्रों के शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ा है।''

उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा ऐसा ज्ञान है, जिसकी हमें पूरी जिंदगी 24 घंटे सातों दिन जरूरत होती है।

सिसोदिया ने कहा, ''शारीरिक और मानसिक विकास एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आज जब हमारे बच्चे बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तब शारीरिक साक्षरता के विषय पर काम करना वक्त की जरूरत बन गया है। इससे छात्रों को अपने शरीर के बारे में जानने में मदद मिलेगी और वे अपनी अच्छी सेहत के लिए शारीरिक गतिविधियों में शामिल होंगे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें