बीआईटी पटना में बीटेक की 100 सीटें खाली, 19 सितंबर को दाखिले का विशेष अवसर
B.Tech Admission 2023: बीआईटी पटना ने बीटेक में नामांकन का विशेष मौका दिया है। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि बची हुई सीटों के लिए शनिवार से पोर्टल खोल दिया गया है

B.Tech Admission 2023: बीआईटी पटना ने बीटेक में नामांकन का विशेष मौका दिया है। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि बची हुई सीटों के लिए शनिवार से पोर्टल खोल दिया गया है। छात्र 19 सितंबर को दिन के 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 19 को ही कैंपस में ऑफलाइन होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्रों को दाखिला के लिए कैंपस में आना होगा। पूरे दिन नामांकन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। नामांकन मेधा के आधार पर ही होगी। इसके लिए जेईई मेन का स्कोर और इंटर में 60अंक जरूरी है।
इस विषयों में ले सकते हैं नामांकन
सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में दाखिला ले सकते हैं। 100 सीटें खाली हैं। 19 तक दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने के बाद 20 से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी।इसमें आवेदन करने वाले सभी छात्रों को 19 सितंबर को कैंपस में ऑरिजनल सर्टिफिकेट, शुल्क आदि लेकर आना होगा। सहायक कुलसचिव तृषा कुमार ने कहा कि अगर छात्र मेधा में आने के बाद उपस्थित नहीं होते हैं तो तुरंत वह सीट दूसरे को आवंटित हो जायेगी।
