SSC Stenographer Exam 2025: City Intimation slip released admit card out soon SSC Stenographer Exam 2025: एसएससी ने की स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जल्द आएगा एडमिट कार्ड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Stenographer Exam 2025: City Intimation slip released admit card out soon

SSC Stenographer Exam 2025: एसएससी ने की स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जल्द आएगा एडमिट कार्ड

SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा 6 से 8 अगस्त के बीच देशभर में आयोजित होगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Aug 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
SSC Stenographer Exam 2025: एसएससी ने की स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जल्द आएगा एडमिट कार्ड

SSC Stenographer Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप उम्मीदवार को बताएगी कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

कब होगी SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा?

इस साल की SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,590 पद घोषित किए हैं, जिनमें 230 पद ग्रेड ‘C’ और 1,360 पद ग्रेड ‘D’ के लिए हैं। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में की जाएंगी।

ऐसे करें सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड

1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर “Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2025 – City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

4. डैशबोर्ड में “City Intimation Slip” सेक्शन पर जाएं।

5. “Download City Intimation Slip” बटन पर क्लिक करें।

6. स्लिप की PDF फाइल सेव करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें। यह यात्रा या परीक्षा के वक़्त काम आएगी।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए स्क्राइब (लिपिक) की मांग की थी, उन्हें अपना स्क्राइब 2 अगस्त 2025 तक SSC पोर्टल पर पंजीकृत कराना जरूरी था। SSC ने साफ किया है कि सिर्फ पूर्व-पंजीकृत स्क्राइब को ही परीक्षा केंद्र में अनुमति दी जाएगी। किसी भी तरह का ऑफलाइन या अंतिम क्षण का बदलाव मान्य नहीं होगा।

जल्द आएगा एडमिट कार्ड

शहर सूचना स्लिप के बाद अब एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।