Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Vacancy : SSC MTS recruitment havaldar apply last date tomorrow weak math candidates get government job
SSC MTS भर्ती के आवेदन की आज लास्ट डेट, कमजोर मैथ्स वालों के लिए गोल्डन चांस, देखें अहम तिथियां

SSC MTS भर्ती के आवेदन की आज लास्ट डेट, कमजोर मैथ्स वालों के लिए गोल्डन चांस, देखें अहम तिथियां

संक्षेप: SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी की सर्वाधिक आवेदन वाली भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ एंड हवलदार भर्ती 2025 के लिए आज 24 जुलाई 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। पिछले साल एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 में 9583 पदों के लिए करीब 5744713 लाख ने आवेदन किया था।

Thu, 24 July 2025 09:57 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी की सर्वाधिक आवेदन वाली भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस नॉन टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 के लिए आज 24 जुलाई 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह आज रात 11 बजे तक एप्लाई कर सकता है।

मोबाइल ऐप mySSC पर जाकर भी एप्लाई कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई की रात 11 बजे तक और आवेदन में त्रुटि संशोधन 29 से 31 जुलाई की रात 11 बजे तक होंगे। कंप्यूटर आधारित प्रथम चरण की परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछले साल एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 में 9583 पदों के लिए करीब 5744713 लाख ने आवेदन किया था।

1. इस बार एमटीएस और हवलदार भर्ती में वैकेंसी

नोटिफिकेशन में एसएससी ने एमटीएस की वैकेंसी नहीं बताई है। आयोग ने कहा है कि अभी विभिन्न मंत्रालयों व विभागों से वैकेंसी ली जानी हैं। वहीं हवलदार की 1075 वैकेंसी बताई गई है।

2. शैक्षणिक योग्यता - दोनों पदों एमटीएस व हवलदार के लिए - 10वीं पास।

एमटीएस - 18-25 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी। उम्मीदवारों का जन्म 02.08.2000 से पहले और 01.08.2007 के बाद न हुआ हो

हवलदार - 18-27 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी। उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1998 से पहले और 01.08.2007 के बाद न हुआ हो।

3. एमटीएस भर्ती क्यों है कमजोर मैथ्स वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका

एसएससी एमटीएस भर्ती सरकार नौकरी पाने का सपना देख रहे उन अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका होता है जिनका मैथ्स व रीजनिंग कमजोर है। दरअसल यह परीक्षा दो सेशन में होती है। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होते हैं। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे। सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। फाइनल मेरिट के निर्धारण में सेशन-1 के मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। यही वजह है कि मैथ्स व रीजनिंग में कमजोर अभ्यर्थियों के लिए एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा क्रैक करना आसान है।

सेशन-2

45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 प्रश्न-25 पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

उपरोक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।

4. दोनों सेशन में क्वालिफाइंग मार्क्स (मिनिमम मार्क्स)

सत्र-I में उम्मीदवार के प्रदर्शन को पहले चेक किया जाएगा और सत्र-II में प्रदर्शन का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार सत्र-I में पास होगा।

कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:

वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक (%)

सामान्य (यूआर) 30%

ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25%

अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, दिव्यांग) 20%

5. हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया- कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।

- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.

- महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।

- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से।

6. हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम

पुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा।

महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।

7. फाइनल चयन कैसे होगा

एमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हवलदार के पद के लिए, उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में (रिक्तियां: उम्मीदवार) और सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

8. नेगेटिव मार्किंग

सत्र-I में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सत्र-II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

9. आवेदन फीस- 100 रुपये

एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।

10. अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 26-06-2025 से 24-07-2025

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 24-07-2025 (23:00 बजे)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 25-07-2025 (23:00 बजे)

आवेदन आवेदन में सुधार के लिए विंडो की तिथियां और सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान - 29-07-2025 से 31-07-2025

(23:00 बजे)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल- 20 सितंबर - 24 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी भी कठिनाई के मामले में कॉल करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 309 3063

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।