Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Exam will be held in three shifts from today two passport size photographs will have to be brought along with t

SSC MTS परीक्षा आज 30 सितंबर से तीन पालियों में होगी, एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा

SSC की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो रही है। यह 14 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। देशभर के विभिन्न शहरों में एसएससी-एमटीएस परीक्षा का आयोजन होगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताMon, 30 Sep 2024 01:12 AM
share Share

एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो रही है। यह 14 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। देशभर के विभिन्न शहरों में एसएससी-एमटीएस परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। प्रथम शिफ्ट नौ से 1:30 बजे तक चलेगी। इसके लिए 8:30 बजे सुबह तक केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा।

सेकेंड शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 10:45 से 11:30 बजे तक सेंटर के अंदर प्रवेश मिलेगा। परीक्षा 12 से 1:30 बजे तक होगी। वहीं, थर्ड शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 1:45 से 2:30 तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा तीन से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा पटना,भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया के 40 से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा में दो सत्र शामिल होंगे। सत्र-1 में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता समस्या समाधान के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। कुल अंक 120 होंगे। वहीं, सत्र -2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें कुल अंक 150 होगा। दोनों सत्रों के लिए 45-45 मिनट (90 मिनट) का समय दिया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और वैध फोटो आइडी कार्ड भी सेंटर पर लेकर जाना होगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा पूरी होने से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को हल्के और ऐसे वस्त्रत्त् पहने की सलाह दी गयी है, जिसमें मेटल न हो। पर्स, घड़ी और बैग लाने की अनुमति नहीं होगी। इस वर्ष एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के तहत कुल एमटीएस और हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें