
SSC MTS 2025 Correction Window: एसएससी एमटीएस 2025 करेक्शन विंडों तिथि बदली, अब इस दिन से करें करेक्शन
संक्षेप: SSC MTS 2025 Correction Window: एसएससी ने एमटीएस हवलदार 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडों की तिथि में बदलाव किया है। अब करेक्शन विंडों 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन होगी।
SSC MTS 2025 Correction Window: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एमटीएस हवलदार परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो की तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 के लिए करेक्शन विंडो 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी। पहले यह करेक्शन विंडो आज 29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक ओपन रहने वाली थी।अगर आप भी कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर करेक्शन कर सकेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि सिर्फ उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, दसवीं कक्षा का रोल नंबर में ही बदलाव किया जा सकता है। आप सिर्फ इन्हीं इंफॉर्मेशन में चेंज कर सकते हैं।
आप को बता दें कि उम्मीदवार को करेक्शन करने के लिए सिर्फ दो मौके ही दिए जाएंगे। अगर आप पहली बार करेक्शन करते हैं और कुछ भूल जाते हैं तो आप को इसके बाद केवल एक और मौका ही बदलाव करने के लिए मिलेगा। पहली बार करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की करेक्शन फीस भरनी होगी। दूसरी बार करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये की करेक्शन फीस भरनी होगी।
SSC MTS 2025: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025
एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती करती है। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एंव केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) विभागों में हवलदार पदों पर भर्ती की जाती है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1089 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तावित है।
परीक्षा पैटर्न-
उम्मीदवार की सबसे पहलेकंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सत्रों में कराई जाएगी। सेशन- I और सेशन- II और दोनों अटेम्प्ट करना जरूरी होगा। दोनो में से कोई एक सेशन न देने पर उम्मीदवार इसके लिए क्वालीफाई नहीं है।उसे दोनों सेशन क्वालीफाई करना होगा।एसएससी एमटीएस सिलेबस में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस सहित 4 सेक्शन शामिल हैं।





