SSC GD Constable : जीडी कांस्टेबल भर्ती को रफ्तार देगी सरकार, PET-PST, DV और मेडिकल पर लिया बड़ा फैसला
- SSC GD Constable Bharti : मोदी सरकार ने जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। अब नियुक्ति में कम समय लगेगा। अब फिजिकल टेस्ट, पीएसटी, डॉक्यूमेंट चेक व मेडिकल सब एक साथ हो जाएंगे।
SSC GD Constable Bharti : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन व रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन सब ( PET, PST, DV, Medical ) एक साथ आयोजित होंगे। पहले यह अलग अलग होते थे। फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। भर्ती चक्र की अवधि को कम करने और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने यह फैसला लिया है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जुलाई माह में जारी किया गया था। कुल 351176 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया गया है। पुरुषों में 308076 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है जबकि महिलाओं में 38328 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है। सफल पुरुष अभ्यर्थियों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 26507, एसटी कैटेगरी के 47697, ओबीसी कैटेगरी के 31981 और ईएसएम कैटेगरी के 2285 अभ्यर्थी हैं। 131875 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के हैं। सफल महिला अभ्यर्थियों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 3096, एससी कैटेगरी के 5984, एसटी कैटेगरी के 3696, ओबीसी कैटेगरी के 8410 और ईएसएम कैटेगरी के 4 अभ्यर्थी हैं। 17138 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग की हैं।
आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए 46617 पदों पर भर्ती होनी हैं। बीएसएफ के 12076 पदों, सीआईएसएफ के 13632, सीआरपीएफ के 9410, एसएसबी के 1926, आईटीबीपी के 6287, असम राइफल्स के 2990 और एसएसएफ की 296 वैकेंसी पर भर्ती होगी। पुरुषों के कुल 41467 पद हैं और महिलाओं के कुल 5150।
जीडी कांस्टेबल भर्ती का राज्यवार विस्तृत ब्योरा जारी, यूपी में बंपर वैकेंसी
शारीरिक योग्यता संबंधी नियम (पीएसटी)
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET - Physical Test)
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।