SSC CGL Result : एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट जारी, 18174 अभ्यर्थियों का चयन
- कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट (SSC CGL Final Result) जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट (SSC CGL Final Result) जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। कुल 18174 वैकेंसी के लिए 18174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 7567 अनारक्षित हैं।1718 ईडब्लूएस, 2762 एससी, 1606 एसटी, 4521 ओबीसी वर्ग के हैं। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, और ऑडिटर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
एसएससी की निम्न मेन्स एग्जाम की कटऑफ पर जो खरे उतरे हैं उन्हीं के सेक्शन थर्ड, टाइपिंग टेस्ट को चेक किया गया है। ऐसे 88051 अभ्यर्थी थे।
श्रेणी कट-ऑफ अंक उपलब्ध अभ्यर्थी
एससी 285.45888 15875
एसटी 266.49513 8295
ओबीसी 306.27841 28628
ईडब्ल्यूएस 300.03797 14575
यूआर 322.77352 11631
ईएसएम 202.28472 5497
ओएच 258.66022 1043
एचएच 181.89266 1011
वीएच 219.45053 810
पीडब्ल्यूडी-अन्य 136.73346 686
कुल 88051
यहां देखें रिजल्ट
मुख्य पदों के चयनितों की लिस्ट
कैसे चेक करें एसएससी सीजीएल रिजल्ट
- सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर SSC CGL Final Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- यहां सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- यदि आपका नाम पीडीएफ में दिखता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।
एसएससी एमटीएस पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 11469 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई
स्टाफ सेलेक्शन कमशन ने मल्टीपल टास्किंग स्टाफ एमटएस का 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आप आसानी से नतीजे चेक कर ससकते हैं। इसका लिंक 12 मार्च की रात को एक्टिव किया गया। रिजल्ट में आपको शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोलनंबर मिलेंगे। जो परीक्षा में शामिल हुए थे ऑनलाइन नतीजे देश कते हैं। आपको बता दें कि 11469 उम्मीदवारों ने एमटीएस की पदों के लिए क्वालीफाई किया है। एसएससी ने कई लिस्ट जारी की हैं, जिसमें प्रोविजनली शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोलनंबर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।