Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2025 Re-Exam Admit Card Out At ssc.gov.in know how to download
SSC CGL 2025 Re-Exam Admit Card : एसएससी ने सीजीएल 2025 टियर 1 री-एग्जाम के एडमिट कार्ड किेए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL 2025 Re-Exam Admit Card : एसएससी ने सीजीएल 2025 टियर 1 री-एग्जाम के एडमिट कार्ड किेए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संक्षेप: SSC CGL 2025 Re-Exam Admit Card : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल 2025 की टियर-1 री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 अक्टूबर, 2025 को एसएससी सीजीएल पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Sat, 11 Oct 2025 07:47 PMYogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल(सीजीएल) 2025 की टियर-1 री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (ssc) की ओर से 14 अक्टूबर, 2025 को एसएससी सीजीएल पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिनकी परीक्षा 26 सितंबर, 2025 को मुंबई आग की घटना से प्रभावित हुई थी। परीक्षा के एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई हैं। एसएससी ने सुनिश्चित किया है कि री-एग्जाम में सभी सुरक्षा और पारदर्शिता के नियमों का पालन हो।उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एडमिट कार्ड में क्या जानकारी होगी: एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और समय जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यान से चेक करें और अगर कोई गलती दिखे तो तुरंत एसएससी के रीजनल ऑफिस से संपर्क करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड ऐसे करें:

1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in खोलें।

2. होमपेज पर दिए गए “एसएससी सीजीएल २०२५ री-एग्जाम एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।

4. सबमिट बटन दबाएं।

5. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।

महत्वपूर्ण निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे।

परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) ज़रूर लेकर जाएँ।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और बैग पर केंद्र के नियमों का पालन करें।

रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट का विवरण एडमिट कार्ड पर ही होगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अपने विवरण सही भरें और एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी संभालकर रखें। किसी भी समस्या की स्थिति में एसएससी की हेल्पलाइन या रीजनल ऑफिस से तुरंत संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अधीक्षक के 55 पदों पर भर्ती
Yogesh Joshi

लेखक के बारे में

Yogesh Joshi
योगेश जोशी हिंदुस्तान डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मेहला गांव के रहने वाले हैं। पिछले छह सालों से पत्रकरिता कर रहे हैं। एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेश से जर्नलिज्म में स्नातक किया और उसके बाद 'अमर उजाला डिजिटल' से अपने करियर की शुरुआत की, जहां धर्म और अध्यात्म सेक्शन में काम किया।लाइव हिंदुस्तान में ज्योतिष और धर्म- अध्यात्म से जुड़ी हुई खबरें कवर करते हैं। पिछले तीन सालों से हिंदुस्तान डिजिटल में कार्यरत हैं। अध्यात्म के साथ ही प्रकृति में गहरी रुचि है जिस कारण भारत के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते रहते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।