Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2025 Feedback Module: Candidates Can Now Share Inputs Directly with Commission

SSC CGL 2025: आयोग ने शुरू की नई पहल, क्या हैं बड़ी बातें; जानिए पूरी जानकारी

संक्षेप: SSC ने CGL 2025 परीक्षा के लिए नया फीडबैक मॉड्यूल लॉन्च किया। अब उम्मीदवार सीधे आयोग को अपने सुझाव और चिंताएं भेज सकेंगे।

Thu, 18 Sep 2025 08:46 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
SSC CGL 2025: आयोग ने शुरू की नई पहल, क्या हैं बड़ी बातें; जानिए पूरी जानकारी

SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2025 को और पारदर्शी बनाने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नया फीडबैक मॉड्यूल शुरू किया है। अब परीक्षार्थी सीधे आयोग को अपनी राय और समस्याएं बता सकेंगे।

SSC CGL 2025: कब और कहां हो रही परीक्षा

CGL 2025 परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित हो रही है। इस बार 28 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 129 शहरों के 227 केंद्रों पर रोजाना तीन शिफ्ट में हो रही है। अब तक 5,26,194 उम्मीदवार बिना किसी बड़े तकनीकी व्यवधान के परीक्षा दे चुके हैं।

SSC CGL 2025: तकनीकी दिक्कतों और समाधान पर अपडेट

कुछ केंद्रों से मामूली तकनीकी दिक्कतें जरूर सामने आईं, लेकिन आयोग ने तुरंत समाधान किया। इसके अलावा, करीब 1,100 उम्मीदवारों की परीक्षा तिथियां आगे बढ़ाई गई हैं ताकि वे दूसरे एग्जाम के टकराव या अन्य उचित कारणों से राहत पा सकें।

SSC CGL 2025: पारदर्शिता पर जोर

एसएससी ने परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए 10 सितंबर और 17 सितंबर को नोटिस जारी कर कदाचार (malpractice) के मामलों को उजागर किया। अधिकारियों का कहना है कि ये कदम आयोग की पारदर्शिता और सख्ती की नीति को दिखाते हैं।

SSC CGL 2025: उम्मीदवारों के लिए नया फीडबैक मॉड्यूल

नए फीडबैक मॉड्यूल के जरिए उम्मीदवार सीधे अपनी सुझाव, अनुभव और शिकायतें आयोग तक पहुंचा पाएंगे। एसएससी अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से परीक्षा प्रक्रिया और उम्मीदवार-फ्रेंडली बनेगी।

SSC CGL 2025: क्यों है इतना खास?

SSC CGL देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इसके जरिए लाखों युवाओं को ग्रुप B और C पदों पर सरकारी विभागों में नियुक्ति का मौका मिलता है। आयोग की यह नई पहल उम्मीदवारों का भरोसा और बढ़ाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।