सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, टैप कर देखें डिटेल्स
- सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर विजिट करना होगा।
Supreme Court of India SCI Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर विजिट करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत 80 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 है। SCI JCA आवेदन लिंक वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है।
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड/संस्थान द्वारा कक्षा 10वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला कला में न्यूनतम एक वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा भी होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित होटल/रेस्तरां/सरकारी विभाग/उपक्रम आदि में खाना पकाने का तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष।
चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट शामिल है। लिखित परीक्षा 100 अंकों की, प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट 70 अंकों की और इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे (90 मिनट) है। लिखित परीक्षा 16 राज्यों के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। फाइनल लिस्ट लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग/भूतपूर्व सैनिक/स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित/विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं जिन्होंने दोबारा शादी नहीं की है, के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार एससीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
आवेदन ऐसे करें-
सबसे पहले एससीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://main.sci.gov.in पर जाएं।
यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।