Hindi Newsकरियर न्यूज़schools closed 16 september heavy rain classes 1 to 7
बारिश ने बिगाड़ा हाल, 16 सितंबर को पहली से सातवीं तक इन जिलों में स्कूल बंद

बारिश ने बिगाड़ा हाल, 16 सितंबर को पहली से सातवीं तक इन जिलों में स्कूल बंद

संक्षेप: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में भारी बारिश और नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण 16 सितंबर को पहली से सातवीं तक के स्कूल और आंगनवाड़ी बंद रहेंगे।

Mon, 15 Sep 2025 11:01 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं। बीड़ जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई जगह पानी भर गया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने सोमवार को ऐलान किया कि मंगलवार, 16 सितंबर को कक्षा 1 से 7 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टाइम्स नॉऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश केवल प्राथमिक और मिडिल स्कूल तक ही लागू होगा। कक्षा 8 और उससे ऊपर की कक्षाएं, साथ ही कॉलेज सामान्य रूप से चलते रहेंगे। प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि आंगनवाड़ी केंद्र भी मंगलवार को बंद रहेंगे।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को बीड़ और छत्रपति संभाजीनगर ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नांदेड़, लातूर, धाराशिव, परभणी, हिंगोली और जालना ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।

शिक्षकों पर लागू नहीं आदेश

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा है। स्कूलों में शिक्षक और स्टाफ़, जिन्हें 17 सितंबर को मनाए जाने वाले मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की तैयारियों में शामिल होना है, वे इस आदेश से बाहर रहेंगे।

पुणे और मुंबई में स्थिति

दूसरी तरफ, पुणे में भी रविवार देर रात भारी बारिश हुई थी और IMD ने सोमवार (15 सितंबर) के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया। अब तक मंगलवार (16 सितंबर) के लिए भी पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद करने का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

मुंबई में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। बीएमसी से उम्मीद की जा रही थी कि बारिश के कारण स्कूल बंद रखने का ऐलान होगा, लेकिन 15 और 16 सितंबर, दोनों दिनों के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।