SBI YFI Fellowship: एसबीआई से फेलोशिप पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
- SBI YFI Fellowship 2024: एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2024 है। आवदेन करने के लिए कैंडिडेट को youthforindia.org पर जाना होगा।
SBI YFI Fellowship 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रवासी भारतीय (OCI), नेपाल और भूटान के नागरिकों और अपने कर्मचारियों को एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 12 बैच के लिए आमंत्रित किया है। 13 महीने के इस प्रोग्राम का उद्देश्य नए ग्रेजुएट और युवा प्रोफेशनल को पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों और 13 सम्मानित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे सार्थक सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।
आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट youthforindia.org पर जाना होगा।
एसबीआई फाउंडेशन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, जल, प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, स्व-शासन, सामाजिक उद्यमिता, पारंपरिक शिल्प और वैकल्पिक ऊर्जा सहित 12 विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। कैंडिडेट अपनी इच्छा अनुसार 12 थीम एरिया में से किसी पर भी काम कर सकते हैं।
आपको बता दें कि एसबीआई YFI फेलोशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2024 है। अगर आप एसबीआई के कर्मचारी हैं तो आपको बैंक में स्केल-I और स्केल-II ऑफिसर होना आवश्यक है। 7 अक्टूबर 2024 के दिन तक उम्मीदवार की उम्र 21-32 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपको फेलोशिप के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा तो आपको तिलोनिया, किशनगढ़ और राजस्थान में 5 अक्टूबर, 2024 को रिपोर्ट करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।